scorecardresearch
 

सुशील मोदी का लालू पर हमला, 27 अगस्त को लालू कर रहे हैं 'बेनामी संपत्ति बचाओ रैली'

लालू के इसी प्रस्तावित रैली पर हमला बोलते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू 27 अगस्त को बीजेपी विरोधी रैली नहीं बल्कि 'बेनामी संपत्ति बचाओ रैली' करने जा रहे हैं.

Advertisement
X
सुशील मोदी का लालू यादव पर हमला
सुशील मोदी का लालू यादव पर हमला

Advertisement

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद ने 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में बीजेपी विरोधी रैली करने का ऐलान किया है. कुछ दिनों पहले लालू के दिल्ली और गुड़गांव में 22 जगहों पर आयकर विभाग के छापे पड़ने के बाद लालू ने बीजेपी के विरोध में यह रैली करने का ऐलान किया है. लालू का निमंत्रण स्वीकार करते हुए इस रैली में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल होंगी.

अपनी बेनामी संपत्ति बचाना चाहते हैं लालू
लालू के इसी प्रस्तावित रैली पर हमला बोलते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू 27 अगस्त को बीजेपी विरोधी रैली नहीं बल्कि 'बेनामी संपत्ति बचाओ रैली' करने जा रहे हैं. मोदी ने कहा कि इस रैली के जरिए लालू चारा घोटाला और अपने रेल मंत्री काल में अर्जित अकूत बेनामी संपत्ति को बचाना चाहते हैं.

Advertisement

लालू के लिए लूट का लाइसेंस रही है सत्ता
सुशील मोदी ने कहा कि सत्ता हमेशा लालू के लिए गरीबों का कल्याण नहीं बल्की लूट का लाइसेंस बन कर रही है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और फर्जी कंपनियों के जरिए अकूत बेनामी संपत्ति एकत्र करने वालों में केंद्र सरकार की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है और इसीलिए नोटबंदी का विरोध करने वाले नेता ममता बनर्जी, मायावती और अखिलेश यादव अब लालू के रैली के नाम पर बेनामी संपत्ति को बचाने के लिए एकजुट हो रहे हैं.

सीएम नीतीश पर भी साधा निशाना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोलते हुए सुशील मोदी ने कहा कि नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार से बेनामी संपत्ति के खिलाफ सख्त कारवाई करने की मांग तो उठाई थी मगर लालू की हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति उजागर होने के बाद उनकी बोलती बंद हो गई है. मोदी ने कहा कि अगर नीतीश आरजेडी सुप्रीमो के इस रैली में शामिल होते हैं तो इसका मतलब यह होगा कि बेनामी संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की उनकी मांग ढकोसला थी और अब वह भ्रष्टाचारियों के समर्थन में खड़े हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement