scorecardresearch
 

महिला आरक्षण बिल को फाड़ने वालों ने कभी महिलाओं के विकास की चिंता नहीं की: सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा कि बिहार सरकार ने लोक सेवा आयोग (BPSC) और कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की परीक्षाओं में महिलाओं को परीक्षा शुल्क में बड़ी राहत दी है. केंद्र की एनडीए सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए देश के 596 जिलों में 8479 कौशल प्रशिक्षण केंद्र खोले हैं.

Advertisement
X
सुशील कुमार मोदी (फाइल फोटो)
सुशील कुमार मोदी (फाइल फोटो)

Advertisement

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर एक तरफ जहां बिहार सरकार की तारीफ की, वहीं विपक्ष पर भी निशाना साधा. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार सरकार ने लोक सेवा आयोग (BPSC) और कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की परीक्षाओं में महिलाओं को परीक्षा शुल्क में बड़ी राहत दी है. केंद्र की एनडीए सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए देश के 596 जिलों में 8479 कौशल प्रशिक्षण केंद्र खोले हैं.

सुशील मोदी ने कहा कि बिहार सरकार ने लोक सेवा आयोग (BPSC) और कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की परीक्षाओं में सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का शुल्क 600 रुपये की जगह 150 रुपये और मुख्य परीक्षा का शुल्क 750 रुपये से घटाकर 200 रुपये कर दिया है. उन्होंने आरजेडी पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया कि महिला आरक्षण बिल की कापी फाड़ने वालों ने महिलाओं के विकास की कभी कोई चिंता नहीं की.

Advertisement

सुशील मोदी ने कहा कि बीजेपी ने 38 साल में राष्ट्रीय स्वाभिमान की रक्षा और समाज के सभी वर्गों के हित में काम करने की प्रतिबद्धता के बल पर केंद्र सहित 20 राज्यों में सरकार बनाई. देश भर में पार्टी के 1600 से ज्यादा विधायक हैं और पार्टी 70 फीसद जनसंख्या तथा 68 फीसद भूभाग का प्रतिनिधित्व करती है. शहरी और ग्रामीण, सामान्य और वंचित वर्ग, युवा और महिलाएं- सबका साथ लेकर सबका विकास करने की नीति पर लोगों का भरोसा लगातार बढ़ा है. उन्होंने कहा कि जो लोग हमारी निष्ठा और नीतियों से पराजित हुए, वे आरक्षण पर भ्रम फैलाकर जीतना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement