उत्तर प्रदेश के चुनावी सभाओं में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है, इसको लेकर भाजपा ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के डीएनए में ही गाली-गलौज है और उत्तर प्रदेश के चुनावों में जनता वोट के माध्यम से लालू को जवाब देगी.
सस्ती लोकप्रियता में विश्वास
मोदी ने कहा कि लालू की संस्कृति में हमेशा से ही गाली-गलौज और लोगों को अपमानित करना रहा है. मोदी का मानना था कि लालू गाली-गलौज की भाषा का इस्तेमाल करके सस्ती लोकप्रियता हासिल करने में विश्वास रखते हैं.
जैसा को तैसा जवाब दे रहे हैं लालू
इससे पहले लालू प्रसाद ने भी प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर अपनी दलील रखी. लालू का मानना था कि जिस तरीके से भाजपा नेताओं ने अपनी भाषा से गंदगी फैलाई है, उसी गंदगी को साफ करने के लिए ही उन्हें भी वैसी ही भाषा का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.
कीचड़ साफ करने के लिए कीचड़ में उतरना पड़ता है।भाजपाईयो ने जो भाषाई गंदगी फैलाई हैअगर उसे रगड़-रगड़कर साफ नही करेंगे तो ये ओर कीचड़ फैलाएंगे https://t.co/fvCCi75zjg
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 22, 2017
बीजेपी ने फैलाई भाषा की गंदगी
ट्विटर के माध्यम से अपनी बात रखते हुए लालू ने कहा की कीचड़ को साफ करने के लिए कीचड़ में उतरना ही पड़ता है और बीजेपी ने जो भाषा की गंदगी फैलाई है, अगर उस को रगड़- रगड़ के साफ नहीं करेंगे तो यह लोग और कीचड़ फैलाएंगे.