बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने भविष्यवाणी की है कि जिस तरीके का पारिवारिक कलह इस वक्त समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के परिवार में देखने को मिल रहा है, ठीक वैसा ही पारिवारिक कलह जल्द आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के घर में भी देखने को मिलेगा.
मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव ने अपने घर में पारिवारिक कलह का बीज बो दिया है. सुशील मोदी ने कहा लालू यादव ने बड़ी बेटी मीसा भारती के होते हुए अपने सबसे छोटे बेटे तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री बना दिया और यही आने वाले दिनों में लालू के घर में पारिवारिक कलह की सबसे बड़ी वजह होने जा रही है.
सुशील मोदी ने कहा, 'आज उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी में जो हो रहा है, वही लालू के घर में भी होना है. लालू ने खुद अपने घर में झगड़े का बीज बो दिया है. बड़ी बेटी के होते हुए सबसे छोटे बेटे को उप मुख्यमंत्री बना दिया है.' मोदी ने कहा कि लालू के घर में झगड़ा चल रहा है, लेकिन लालू इस झगड़े को घर में दबा कर रखे हुए हैं.
सुशील मोदी ने कहा, 'जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने हिम्मत दिखाई, वैसे ही लालू के बेटे भी मां-बाप के छाप से बाहर निकले, तब जाकर अपनी एक नई पहचान बनाई, वरना मां-बाप का जो हाल हुआ था, वही बेटों का भी होता.'
मुलायम सिंह यादव के पारिवारिक कलह के मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने ने कहा बिहार की महागठबंधन सरकार का एक धड़ा मुलायम सिंह का साथ दे रहा है, तो दूसरा धड़ा अखिलेश यादव का. गौरतलब है कि लालू यादव इस वक्त मुलायम सिंह यादव के समर्थन में है, जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अखिलेश यादव का समर्थन कर रहे हैं.
सुशील मोदी ने कहा, 'जेडीयू का एक धड़ा चाहता है कि समाजवादी पार्टी टूट जाए, ताकि जनता दल यूनाइटेड अखिलेश गुट के साथ मिल कर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़े.'