scorecardresearch
 

बिहार बीजेपी में बगावत, एक विधायक सस्पेंड, कई जा सकते हैं जेडीयू में

बिहार बीजेपी में बगावत हो गई है. बगावत के सुर बड़ी आसानी से सुने और समझे जा सकते हैं. फिलहाल अनुशासन के नाम पर एक विधायक को पार्टी से सस्पेंड किया गया है. जिस तरह की खबरें आ रही हैं, समझा जा रहा है कि आने वाले दिन बीजेपी के लिए कम मुसीबत वाले नहीं होंगे.

Advertisement
X
अमरनाथ गामी
अमरनाथ गामी

बिहार बीजेपी में बगावत हो गई है. बगावत के सुर बड़ी आसानी से सुने और समझे जा सकते हैं. फिलहाल अनुशासन के नाम पर एक विधायक को पार्टी से सस्पेंड किया गया है. जिस तरह की खबरें आ रही हैं, समझा जा रहा है कि आने वाले दिन बीजेपी के लिए कम मुसीबत वाले नहीं होंगे.

Advertisement

बीजेपी के विधायक अमरनाथ गामी ने सुशील मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अमरनाथ गामी ने सुशील मोदी पर पार्टी को हाईजैक करने और कार्यकर्ताओं का गला दबाने का आरोप लगाया है. गामी हायाघाट से विधायक हैं.

अमरनाथ गामी के साथ बीजेपी के दूसरे विधायक विजय मिश्रा भी खुलकर सामने आ गए हैं. दोनों ने पार्टी में सुशील मोदी के कामकाज पर सवाल उठाए हैं. गामी ने तो नरेन्द्र मोदी के नाम के घोषणा करने का भी विरोध किया है.

बगावत की खबर लगते ही बीजेपी ने आनन-फानन में अमरनाथ गामी को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. दरअसल, बीजेपी विधायकों का एक धड़ा JDU में जाने की तैयारी में है. ये वो लोग हैं जो नरेन्द्र मोदी से ज्यादा नीतीश के वोटबैंक पर ज्यादा भरोसा करते है. ऐसे विधायकों की संख्या फिलहाल 5 बताई जा रही है, जो आने वाले वक्त में नीतीश के साथ जा सकते हैं.

Advertisement

अमरनाथ गामी ने कहा, 'सुशील मोदी ने पार्टी को हाईजैक कर लिया है और पार्टी सिद्धांत से हट गए हैं. कार्यकर्ताओं का गला घोंटते हैं, इस वजह से हम उनके खिलाफ हैं. पूरी पार्टी उनसे त्रस्त है. सुशील मोदी खुद पंचायत स्तर के नेता है और बड़ी–बड़ी बातें करते हैं.'

Advertisement
Advertisement