जनता दल यूनाइटेड यानी जेडीयू द्वारा एनडीए से 17 साल पुराना रिश्ता तोड़ लिए जाने से नाराज बीजेपी ने सोमवार को नरेंद्र मोदी के मुद्दे पर नीतीश की पोल खोलने का फैसला किया.
नरेंद्र मोदी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘‘दोहरेपन’’ को उजागर करने के लिए उनके उन भाषणों की सीडी सार्वजनिक तौर पर जारी करेगी जिसमें उन्होंने 2002 के दंगों के बाद से लगातार गुजरात के अपने समकक्ष को सराहा है.
बीजेपी और जेडीयू का रिश्ता टूटने के एक दिन बाद भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने ‘हमारे पास कई सीडी है जिसमें कुमार ने सरेआम और खुले तौर पर गुजरात के अपने समकक्ष को सराहा है और तारीफ में यह बात भी कही है कि उनकी सेवाएं और उनका नेतृत्व देश के लिए लाभकारी होगा. हमने बिहार की जनता को दिखाने के लिए सभी सीडी इकट्ठा की हैं ताकि उनके दोहरेपन को पूरी तरह सामने लाया जा सके .’
सुशील ने कहा कि भाजपा के नेता बिहार के कोने-कोने में जाएंगे और वह सभी सीडी दिखाएंगे जिसमें नीतीश गोधरा कांड के बाद गुजरात में भड़के दंगों के बाद से कई दफा नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नजर आए हैं.
बिहार के उप-मुख्यमंत्री रहे सुशील ने कहा कि नीतीश ने 13 दिसंबर 2003 को कच्छ में एक समारोह के दौरान एक साल पहले ही हुए गुजरात दंगों को ज्यादा तूल नहीं दिया था और कहा था कि उस घटना से ज्यादा राज्य के प्रभावशाली विकास को तवज्जो देनी चाहिए.