बिहार के पशु संसाधन मंत्री और बीजेपी नेता गिरीराज सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की वकालत की. सिंह ने जेडीयू को मोदी को निशाना बनाए जाने पर भी चेताया.
दिल्ली में आयोजित जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दौरान नीतीश कुमार के बयान पर गिरीराज ने कहा कि मोदी बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. बीजेपी की ओर से मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की वकालत करने वाले सिंह ने बीजेपी के साथ-साथ मोदी को धर्मनिरपेक्ष बताया. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी में वह केवल मोदी को अलग नजरिए से न देखे.