scorecardresearch
 

पटना: जेपी नड्डा के स्वागत को लेकर आपस में भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता, जमकर चले लाठी-डंडे

पटना में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम में उनके स्वागत को लेकर दो बीजेपी नेताओं के कार्यकर्ता ही आपस में भिड़ गए और जमकर लाठी-डंडे चले. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये लड़ाई मंच पर चढ़ने को लेकर दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच हुई.

Advertisement
X
जेपी नड्डा के कार्यक्रम में भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता
जेपी नड्डा के कार्यक्रम में भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता

बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी को लेकर पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के लिये बीजेपी नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस दौरान उनके समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई और उन्हें जैसे-तैसे समझाकर भेजा गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष का रथ जैसे ही पटना हाई कोर्ट से आगे बढ़ा वैसे ही दानापुर की पूर्व विधायक आशा सिन्हा और बीजेपी नेता जीवन कुमार के समर्थकों के बीच स्टेज पर चढ़ने को लेकर कहासुनी होने लगी.

इस दौरान तू  तू मैं  मैं से बात बढ़ते हुए मामला मारपीट तक पहुंचा गया,  फिर क्या था दोनों नेताओं के कार्यकर्ता बीच सड़क पर एक-दूसरे से उलझ गए और जमकर एक दूसरे पर लाठी डंडे की बारिश कर दी.

यहां देखिए वीडियो       

हालांकि बीजेपी नेता जीवन कुमार अपने समर्थकों को रोकते नजर आए ताकि विवाद आगे न बढ़े और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कारवां शांतिपूर्ण रवाना हो सके.

बताया जा रहा है कि पार्टी की ओर से दोनों ही नेताओं को एक साझे मंच से स्वागत समारोह में हिस्सा लेने को कहा गया था, लेकिन दानापुर की पूर्व विधायक आशा सिन्हा और उनके समर्थक इसका विरोध कर रहे थे. जब इस पर जीवन कुमार के समर्थकों ने आपत्ति जताई तो विवाद शुरू हो गया और मामला मारपीट में तब्दील हो गई. (इनपुट - मनोज कुमार)

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement