बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव के बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर दिए गए बयान पर अब राजनीति शुरु हो गई है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना में कथा करने आने के सवाल पर तेजप्रताप ने कहा है कि अगर बाबा हिंदू-मुसलमान को लड़वाने के लिए लिए आ रहे हैं तो उनका विरोध किया जाएगा.
अब तेजप्रताप पर तंज कसते हुए बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने कहा, ''तेज प्रताप धार्मिक आदमी हैं, समय समय पर वह कभी भोलेनाथ बन जाते हैं तो कभी राधे-कृष्ण मंदिर पहुंचकर राधे-राधे करते हैं, मुझे नहीं लगता है कि उनको इस तरह का बयान देना चाहिए. जब धीरेंद्र शास्त्री पटना आएंगे तो लाखों लोग बिना बुलाए वहां (कथा में) पहुंचेंगे और जो रोकने की बात वो (तेज प्रताप) कर रहे हैं तो ऐसे लोग हवा में उड़ जाएंगे.''
तेज प्रताप कही थी यह बात
तेज प्रताप ने कहा है कि बागेश्वर बाबा हिंदू-मुसलमान को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं इनका विरोध करूंगा, मैं उनका एयरपोर्ट पर घेराब करूंगा. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम सब हैं भाई-भाई, अगर, भाईचारे का संदेश देंगे तो उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है.
पटना में दरबार लगाएंगे बागेश्वर बाबा के नाम से चर्चित बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री। तेज प्रताप यादव ने कर दिया विरोध करने का ऐलान, मगर क्यों?#Patna #Bageshwardham #BageshwarBaba pic.twitter.com/w47iv2PMhw
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) April 27, 2023
13 मई से 17 मई तक होनी है कथा
बता दें कि, बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पटना में 13 से 17 मई तक कथा होनी जा रही है. पांच दिन तक यह कार्यक्रम रहेगा. कहा जा रहा है कि उनकी कथा में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ सकती है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. चाहे भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने वाला बयान हो गया फिर साईं बाबा पर गीदड़ वाला बयान.