बिहार के पटना में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. दानापुर शाहपुर थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी नाव गंगा नदी में पलट गई. नाव में करीब 55 लोग सवार थे. नाव मनेर अंचल के शेरपुर घाट पर दुर्घटनाग्रस्त हुई है.
दानापुर एसडीएम के मुताबिक दानापुर एसडीएम के मुताबिक नाव में करीब 50-55 लोग सवार थे. 10 लोगों के लापता होने की बात सामने आई है. तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. ये सभी लोग मवेशियों के लिए घास काट कर लौट रहे थे.
प्रशासन की टीम तलाश करने में जुटी है. एनडीआरएफ की टीम अभियान चलाकर लापता लोगों की तलाश कर रही है. मौके पर सीओ, थानाध्यक्ष एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. एसडीएम ने बताया कि बचाव के लिए दो नावों को भेजा गया है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के बांदा में 12 अगस्त को नाव हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी. राहत और बचाव कार्य में जुटीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने 13 लोगों का रेस्क्यू किया था. नदी पार कर रही नाव में 33 लोग सवार थे.