बोध गया के महाबोधि मंदिर को पूजा-पाठ के लिए खोल दिया गया है. रविवार सुबह सीरियल ब्लास्ट के बाद से आम लोगों का मंदिर में प्रवेश बंद कर दिया गया था.
आज सुबह मंदिर का गेट खोला गया, लेकिन सिर्फ मंदिर समिति के लोग और बौद्ध भिक्षुओं को ही प्रवेश करने की इजाजत दी गई थी, लेकिन अब इसे आम लोगों के लिए भी खोल दिया गया है.
इस बीच महाबोधि मंदिर परिसर में लगे क्लोज सर्किट टीवी (सीसीटीवी) कैमरों में कैद फुटेज को जारी किया गया है. इसमें धमाके बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए हड़बड़ी में भागते दिखे.
मंदिर परिसर में लगे एक सीसीटीवी के फुटेज में मौजूद महोबोधि वृक्ष के बायीं तरफ रविवार को 5.25 बजे सुबह हुए धमाके के ठीक पहले एक युवक और एक युवती को पैदल चलते हुए देखा गया, जिनकी उम्र करीब 25 साल रही होगी. धमाके की आवाज सुनकर वे कुछ पल के लिए रुके और इसके बाद जान बचाने के लिए वहां से भागे.
फुटेज में एक अन्य व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 30 साल रही होगी, उसको महाबोधि मंदिर के भीतर जाते दिखा और धमाके की आवाज सुनकर वह तुरंत बाहर निकल गया.
सीसीटीवी फुटेज में धमाके के बाद फैला धुआं दिखाई पडने के साथ धमाके के समय मंदिर के भीतर करीब सौ लोगों को खडे दिखाई दे रहे हैं.