महाराष्ट्र के नासिक के देवीलाली सैन्य इलाके के प्रबंधित क्षेत्र के फोटो लेने के दौरान गिरफ्तार युवक गोपालगंज का निवासी है. मामले का पता चलने पर परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि कौन सी गलती हुई कि उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घर के सदस्यों को पता नहीं कि उसने कौन सी गलती की है.
बता दें कि नासिक पुलिस के द्वारा गिरफ्तार गोपालगंज का संजीव कुमार देवलाली कैम्प रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी बस्ती में रहता है. वह सेना क्षेत्र में एक निर्माण स्थल पर मजदूरी करता है. संजीव कुमार 2 अक्टूबर को देवलाली कैम्प में सैन्य अस्पताल इलाके की फोटो अपने मोबाइल से ले रहा था. जहां फोटो या वीडियो बनाने की इजाजत नहीं है.
इसी मौके पर कुछ सैनिकों ने उसे पकड़ लिया. जिसके मोबाइल में पाकिस्तान के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े होने का मामला सामने आया. सैन्य इलाके की फोटो लेने और उन्हें पाकिस्तान के व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजने के आरोप में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
संजीव बरौली थाना के सोनबरसा आलापुर गांव का रहने वाला है. इसके संबंध में जब संजीव कुमार के बड़े भाई मंजय कुमार और उनके दादा राघव भगत से पूछा गया तो दोनों अपनी गरीबी का रोना रोने लगे.
संजीव के परिजनों को भी पता नहीं कि संजीव ने कौन सी गलती की है. उनका कहना है कि वह गलत किस्म का लड़का नहीं है. उसकी उम्र 21 वर्ष है ही. अच्छा स्वभाव का है. वहीं उसकी मां की हालत रोते-रोते बेहाल हो गई है. उसके आंसू नहीं रुक रहे हैं. (इनपुट-सुनील तिवारी)
इसे भी पढ़ें: