बिहार के नालंदा जिले में एक नाबालिग लड़के पर चोरी का इल्जाम लगाकर उसके गुप्तांग में तेजाब डालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
नालंदा जिले के सोहसराय थाना अंतर्गत मुख्य चौक के पास स्थित एक कबाडी़ की दुकान में काम करने वाले किशोर पर पहले चोरी का आरोप लगाया गया. उसके बाद क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए उसके गुप्तांग में तेजाब डाला गया.
सोहसराय के थाना प्रभारी रवि ज्योति ने बताया कि 14 वर्षीय पीडि़त किशोर की हालत नाजुक है. बेहतर इलाज के लिए उसे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.
उन्होंने बताया कि आरोपी कबाडी़ दुकान मालिक सूरज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच चल रही है.