scorecardresearch
 

ब्रेकअप से बौखलाए प्रेमी का खूनी खेल

एक फूल दो माली, यानी लड़की एक और प्यार करने वाले दो. नतीजा, एक की जान ले ली दूसरे ने और लड़की जिंदगी और मौत से जूझ रही है. 15 अगस्‍त को जब पूरा देश आजादी का जश्‍त मना रहा था वहीं पटना के एक रेस्‍टोरेंट में इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया.

Advertisement
X

एक फूल दो माली, यानी लड़की एक और प्यार करने वाले दो. नतीजा, एक की जान ले ली दूसरे ने और लड़की जिंदगी और मौत से जूझ रही है. 15 अगस्‍त को जब पूरा देश आजादी का जश्‍त मना रहा था वहीं पटना के एक रेस्‍टोरेंट में इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया.

Advertisement

पटना के रुपाली रेस्‍टोरेंट में एक प्रेमी की उसकी प्रेमिका के सामने हत्‍या कर दी गई. यही नहीं प्यार में पागल लड़के ने अपनी प्रेमिका को भी नहीं छोड़ा और उसके सीने में दो गोलियां दाग दी.

पटना का रहने वाला सौरभ और पूर्णिया की रहने वाली प्रतिभा एक साथ काम करते थे, जो प्रतिभा के पुराने मित्र को नागवार लगता था. इसके लिए प्रतिभा पर लगातार दबाब भी बनाया जाता रहा लेकिन प्रतिभा मानने को तैयार नहीं थी.

घटना के दिन प्रतिभा के पुराने मित्र ने उसे रुपाली रेस्‍टोरेंट में बुलाया और समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन प्रतिभा मानने को तैयार नहीं थी. दोनों में नोकझोंक भी हुई. इसी बीच प्रतिभा नें सौरभ को फोन कर बुला लिया.

सौरभ अपने मित्रों के साथ रेस्‍टोरेंट पहुंचा जहां प्रतिभा के पुराने मित्र ने उसे प्रतिभा से अलग रहने को कहा. बातचीत के दौरान ही उसने सौरभ और प्रतिभा को दो-दो गोलियां दाग दी, जिससे सौरभ की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी और प्रतिभा को घायल अवस्था में पीएमसीएच ले जाया गया.

Advertisement

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू कर दी. पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

प्रतिभा का पुराना मित्र उसे ब्लैकमेल करता था या फिर सही मायने में प्यार, ये तो लड़की के होश मे आने के बाद इसके बयान से ही पता चलेगा लेकिन अगर सही प्यार था तो उसने लड़की को गोली क्यों मारी. क्या कोई ऐसा राज था जो वह सब दिन के लिए दफन कर देना चाहता था.

Advertisement
Advertisement