scorecardresearch
 

डोली की जगह उठेगी अर्थी, शादी से एक दिन पहले दुल्हन की मौत

खाना बनाते समय झोपड़ी नुमा घर में आग लग गई. 12 लोग बुरी तरह से झुलस गए. जिस लड़की की शादी होनी थी वह भी 80 फीसदी जल गई थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. पड़ोसी की महिला की भी इस हादसे में मौत हुई है.

Advertisement
X
घर में लगी आग.
घर में लगी आग.

बिहार के सारण जिले में रोंगटे खड़े करने वाली घटना हुई है. यहां पर शादी से एक दिन पहले दुल्हन की मौत हो गई. जिस घर से उसकी डोली उठनी थी, अब उसी घर से लड़की की अर्थी उठेगी. शादी से पहले होने वाली मटकोर की रस्म के लिए गैस चूह्ले पर खाना बनाया जा रहा था. इसी दौरान झोपड़ी में आग लग गई. दुल्हन 80 फीसदी झुलस गई थी साथ ही परिवार के अन्य लोग भी झुलसे. इलाज के दौरान लड़की ने दम तोड़ दिया.

Advertisement

दरअसल, घटना सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के खाबसा गांव की है. पैरु महतो की बेटी नीतू कुमारी की शादी 1 जून (गुरूवार) को होनी थी. घर में शादी के पहले की रस्में निभाई जा रही थीं. 30 मई को नीतू की मटकोर की रस्म निभाई जा रही थी. इसके लिए खाना बनाया जा रहा था.

झोपड़ी नुमा घर में गैस चूह्ले पर बनाता बनाते समय अचानक से झोपड़ी में आग लग गई. जब तक आग पर काबू पाया जाता और अंदर फंसे लोगों को निकाला जाता. तब तक बहुत देर हो चुकी की. नीतू सहित परिवार के अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए. तत्काल ही झुलसे हुई दुल्हन और अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दुल्हन नीतू की मौत

सभी झुलसे हुए 12 लोगों को पहले तो छपरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था. मगर, नीतू के अलावा 3 अन्य लोगों की स्थित खराब होने के कारण उन्हें तत्काल ही PMCH पटना रेफर कर दिया. रास्ते में नीतू कुमारी और एक पड़ोस की महिला की मौत हो गई है. जबकि, 10 लोग इलाजरत हैं.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय सीओ, बीडीओ और मुखिया पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी है. अधिकारियों ने पीड़ित परिवार के घर में हुए नुकसान का आकलन किया है. 

डोली की जगह अब उठेगी अर्थी

पूरे गांव में इस घटना के बाद से मातम छाया हुआ है. वहीं, जिस घर से लड़की की डोली उठनी थी. अब उस घर से उसकी अर्थी उठेगी. कहा जा रहा है कि अभी भी कई लोगों की हालत खराब है. ऐसे में मौत का आंकड़ा बड़ भी सकता है. फिलहाल दो की मौत हो गई है.

 

Advertisement
Advertisement