शराब पीकर शादी करने आने वाले दुल्हों की बिहार में आजकल शामत आई हुई है. दुल्हनें नशेबाज दूल्हों से शादी करने से साफ इंकार कर रही हैं. साथ ही हुडदंग करते हुए बारातियों की वजह से भी शादियां टूट रही हैं. यही नहीं ऐसे दूल्हे और बारातियों को बंधक भी बना लिया जाता जो नशा करते हुए हुडदंग मचाते हैं. बिहार में ऐसे दो मामले गुरूवार के हैं जहां एक जगह लड़का और उसके साथ पूरे बारातियों ने शराब का नशा किया था और दूसरा एक इंजीनियर की शादी में नशे में फायरिंग करने वाले बारातियों की वजह से दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया.
लेकिन, इन सब के बीच एक सवाल उठता है कि दुल्हनें तो ऐसे दूल्हों से शादी न करके उन्हें सबक सिखा रही हैं पर बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद पुलिस प्रशासन का क्या दायित्व बनता है. क्या ऐसे दूल्हों को खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होना चाहिए. बिहार में शराब पीने वालों के खिलाफ कड़े कानून का प्रावधन है. ऐसे में इसी लग्न में कई ऐसे मामले हुए जिसमें दूल्हा शराब के नशे में था और दुल्हन ने उससे शादी से इंकार कर दिया. दहेज का समान लौटाने के लिए गांव वाले दूल्हा समेत पूरे बारातियों को बंधक बना लेते हैं. दहेज का समान देकर बाराती तो छूट जाते हैं. लेकिन, जो शराब उन्होंने पी उसकी सजा उन्हें नहीं मिलती है.
गुरुवार को मुजफ्फपुर के मुशहरी प्रखंड के डुमरी गांव में एक बारात वैशाली जिले से आई. इस बारात में दूल्हा समेत सभी बाराती शराब के नशे में थे. बारात दरवाजे लगा जयमाल हुआ और बारातियों ने खूब धमाल मचाया. जब लड़का शादी करने मंडप में पहुंचा तो उसके पिता भी मंडप में पहुंच गए. नशे में धुत्त लड़के के पिता और अन्य बारातियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. इसी बीच दूल्हा बना लड़का भी बीच-बचाव के लिए पहुंचा तो पता चला कि दूल्हा भी नशे में है.
लड़की ने जब देखा कि लड़का और उसका पिता भी शराब के नशे में हैं तो उसने शादी से साफ इंकार कर दिया. गांव वालों ने दूल्हे और बारातियों को बंधक बना लिया. दहेज का सामान वापस मिलने तक 24 घंटे तक इन्हें बंधक बनाया गया.
इसी तरह रोहतास जिले के मझियांव गांव में लड़का पक्ष को नशे में फायरिंग करना महंगा साबित हुआ. बारातियों की हरकतों से दुल्हन भड़क गई और उसने शादी करने से इंकार कर दिया. बारात को बैरंग लौटना पड़ा. जयमाल के समय दूल्हे के दोस्त खुशी में फायरिंग कर रहे थे. एक फायरिंग तो दुल्हन के भाई के बगल से निकल गई. बारातियों कि इस हरकत से दुल्हन इतनी भड़की की शादी से इंकार कर दिया. दुल्हन का कहना है कि जिस दूल्हे के दोस्त ऐसी बेहूदा हरकत करते हैं तो वो भी ऐसा ही होगा. लोग रात भर दुल्हन को समझाते रहे लेकिन वो टस से मस नहीं हुई और अंत में दूल्हे को बिना दुल्हन के लौटना पड़ा.
बिहार में ये दो ही मामले नहीं बल्कि दर्जन भर मामले हुए जिसमें शराब के नशे की वजह से नशेबाज बारातियों के हुड़दंग की वजह से दुल्हनों से शादी से इंकार कर दिया है. लड़कियों ने तो शराब के नशे की वजह से लड़कों को सजा दे दी. लेकिन कानून कब इसकी सजा देगा.