scorecardresearch
 

'राज्यपाल नहीं बन रहा, लड़ूंगा लोकसभा चुनाव', बृजभूषण के बाद आरके सिंह ने ठोकी दावेदारी

बृजभूषण शरण सिंह के बाद अब केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने टिकट को लेकर दावेदारी ठोकी है. वह फिलहाल बिहार की आरा सीट से बीजेपी सांसद हैं, जब उनसे पूछा गया कि क्या आप इस बार चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि बिलकुल लड़ेंगे, हमारे बारे में कोई दूसरा फैसला कैसे ले सकता है.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह (फाइल फोटो)

यूपी के कैसरगंज से सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बाद अब केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने टिकट को लेकर दावेदारी ठोकी है. आरके सिंह फिलहाल बिहार की आरा सीट से बीजेपी सांसद हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या आप इस बार आरा से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि बिलकुल लड़ेंगे, हमारे बारे में कोई दूसरा फैसला कैसे ले सकता है.  

Advertisement

दरअसल बिहार में ऐसी चर्चा है कि उन्हें राज्यपाल बनाकर भेजा जा सकता है और उनकी जगह किसी और को आरा से टिकट दिया जाएगा. इसको लेकर आरके सिंह ने बिलकुल स्पष्ट कर दिया है कि अपना फैसला खुद करेंगे और वह कहीं भी राज्यपाल बनकर नहीं जा रहे हैं. 

आरके सिंह ने क्या कहा? 

आरके सिंह ने कहा, "बिलकुल लड़ेंगे जी, हमारे बारे में कोई दूसरा निर्णय कैसे ले लेगा, वो निर्णय तो हम अपने बारे में खुद करेंगे ना, कोई अब हल्ला उड़ाए कि हम गवर्नर बनकर जा रहे हैं तो हम कहीं गवर्नर बनकर नहीं जा रहे हैं. हम आरा से ही चुनाव लड़ेंगे." 

'कौन मेरा टिकट काटेगा, नाम बताओ...', 2024 में टिकट कटने के सवाल पर भड़क गए बृजभूषण शरण सिंह

2014 में बने पहली बार सांसद 

Advertisement

भारत के गृह सचिव रह चुके आरके सिंह दिसंबर, 2013 में बीजेपी में शामिल हुए थे, जिसके बाद उन्होंने 2014 और 2019 में आरा से ही चुनाव लड़ा और सांसद बने. पीएम मोदी ने उन्हें पहली बार में ही मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया था. उन्हें साल 2017 में ऊर्जा मंत्रालय सौंपा गया था. उन्हें साल 2021 में प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया. 

बृजभूषण ने पूछा- कौन कटवा रहा है मेरा टिकट? 

इससे पहले जब WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह से पत्रकारों ने सवाल पूछा कि क्या आपका टिकट कट रहा है क्योंकि सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी चर्चा है तो उन्होंने कहा कि मेरा टिकट कौन काटेगा? 

बृजभूषण ने कहा, "कौन कटवा रहा है मेरा टिकट. नाम बताइए. कटवा सकते हो तो कटवा लेना." बीजेपी सांसद ने वहां मौजूद पत्रकार से पूछा, 'क्या आप मेरा टिकट कटवा रहे हैं?' उन्होंने कई बार रौबीले अंदाज में पत्रकारों से यह सवाल किया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement