scorecardresearch
 

दिल्ली में ब्रिलियंट किड्स मोटर शो, बच्चों ने पेश की भविष्य की तकनीक

भारत के अलग-अलग राज्यों से आए बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. बच्चों के उत्साह और प्रतिभाओं ने एक बात साबित कर दिया कि भारत का आने वाला कल बेहद सुनहरा हो सकता है अगर हम उनकी प्रतिभाओं को मौका दें.

Advertisement
X
किड्स शो में हिस्सा लेने वाले बच्चे (फोटो-स्मिता ओझा)
किड्स शो में हिस्सा लेने वाले बच्चे (फोटो-स्मिता ओझा)

Advertisement

भारत के दूसरे सबसे बड़े पैसेंजर कार के मैन्युफैक्चरर और सबसे बड़े एक्सपोर्टर ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने "india's first and unique brilliant kids motor show" लांच किया. ब्रिलियंट किड्स मोटर शो अपने आप में पहली ऐसी पहल है जिसमें युवाओं को अपने इनोवेशन और डिजाइनिंग के हुनर दिखाने का मौका मिला. इसमें 5000 बच्चों ने पहले चरण में हिस्सा लिया जिसमें उन्होंने गाड़ियों की अनोखी डिज़ाइन और इनोवेटिव तकनीक के कांसेप्ट को कागज़ पर उतारा. इन 5000 एंट्री में 8 डिज़ाइन को चुना गया जिनको लाइफ साइज वर्किंग मॉडल में रेप्लिकेट किया गया है.

चुने गए 'फ्यूचर कार आइडिया' का आधार उनकी स्थिरता, पर्यावरण पर उनका सकारात्मक प्रभाव और क्लीन एनर्जी रिसोर्स है. बच्चों की कल्पना और इनोवेटिव कांसेप्ट के जरिये आने वाले समय में बेहतर गाड़ियां बनाने की कोशिश की गई है. ये गाड़ियां महासागर को साफ करने में सक्षम होंगी, इनमें ऐसी इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी होंगी जो सोलर और विंड एनर्जी से चलेंगी. ऐसी इकोफ्रेंडली कार भी हैं जो प्लास्टिक कचरे से चलेंगी और co2 अवशोषित कर सकेंगी.

Advertisement

इस मौके पर ह्युंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड के सेल्स और मार्केटिंग डायरेक्टर एसजे हा का ने कहा, "मैं हैरान हूं कि इतने छोटे बच्चों की कल्पना की उड़ान इतनी अनोखी है. आज की समस्याओं को समझते हुए आने वाले कल को एक ठोस समाधान देने की इन नन्हे बच्चों की कोशिश काबिले तारीफ है. हमें बेहद गर्व हो रहा है कि ऐसे युवा प्रतिभावान डिज़ाइनर को एक मंच देने में सफल रहे हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि ये युवा डिज़ाइनर भारत की मौजूदा मोटर गाड़ियों से जुड़ी कमियों को अपनी कल्पना और कांसेप्ट से दूर करेंगे और एक क्रांति लाएंगे."

Advertisement
Advertisement