बिहार के शेखपुरा जिले के जयरामपुर थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह करने से नाराज भाई ने बहन को कुल्हाड़ी से काट डाला. एक दिन पहले ही उसकी बहन ने गांव के ही एक युवक के साथ विवाह किया था.
पुलिस के अनुसार, काशी बीघा की रहने वाली किरण कुमारी का गांव के ही राजा मांझी के साथ करीब दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस रिश्ते को लेकर किरण के परिजन खुश नहीं थे . इस बीच किरण ने बुधवार को राजा के साथ शेखपुरा न्यायालय में जाकर शादी कर ली.
बर्दाश्त नहीं हुआ बहन का प्रेम विवाह
इस विवाह को लड़के वालों ने तो स्वीकार कर लिया परंतु लड़की वाले स्वीकार नहीं कर पा रहे थे. इसी दौरान किरण का भाई गुरुवार की शाम किरण के ससुराल पहुंचा और वहां रखे कुल्हाड़ी से उसके शरीर पर कई वार कर दिए . घटनास्थल पर ही किरण की मौत हो गई . शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.