बिहार के बेगूसराय में दो बाइक की आमने-सामने की भीषण टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं, चार लोग जख्मी हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया. वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वनद्वार गांव के समीप NH-55 की है. मृतक की बहन ने बताई कि उसकी छोटी बहन की 14 दिसंबर को शादी तय हुई थी. इसके लिए बाइक से पत्नी और मां के साथ भाई बेगूसराय मार्केटिंग करने जा रहा था. तभी वनद्वार गांव के पास सामने से आ रहे दूसरी बाइक के साथ भीषण टक्कर हो गई.
दूसरे बाइक सवार जा रहे थे अपने रिश्तेदार के पास
घायल दूसरे बाइक सवार भी अपने रिश्तेदार के यहां कैथ से मोहनपुर की ओर जा रहे थे. मृतक बाइक सवार की पहचान नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के वनद्वार पंचायत के रहने वाले दशरथ साह के 25 साल के बेटे विजय के रूप में हुई है. घायलों में मृतक की 21 साल की पत्नी श्वेता कुमारी, 40 साल की मां मीना, जबकि दूसरी बाइक पर सवार नीमा चांदपुरा थाना के कैथ गांव के रहने वाले 27 साल के मुन्ना तांती और उनकी 10 साल की बेटी लक्ष्मी कुमारी के रूप में पहचान हुई है.
घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना से आक्रोशित लोगों ने करीब एक घंटे तक NH-55 को जाम कर दिया था. सूचना पर मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष सुदीन राम दलबल के साथ पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खत्म कराया. फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.