scorecardresearch
 

Patna: चुनाव ड्यूटी में आए BSF हवलदार को हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

आईजीआईसी पटना में डॉक्टर्स ने पहली बार इमरजेंसी में एंजियोप्लास्टी कर उसका इलाज किया. बता दें कि अभी राज्य में किसी भी सरकारी अस्पताल में इमरजेंसी एंजियोप्लास्टी की सुविधा नहीं है. डॉ. अमिताभ ने बताया चुनाव ड्यूटी में आए बीएसएफ के हवलदार किशनपाल सिंह को हार्ट अटैक आया तो उन्हें इंदिरागांधी हृदय रोग संस्थान में भर्ती कराया गया.

Advertisement
X
इमरजेंसी में एंजियोप्लास्टी कर किया इलाज.
इमरजेंसी में एंजियोप्लास्टी कर किया इलाज.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इमरजेंसी में एंजियोप्लास्टी कर किया इलाज
  • हार्ट में ब्लॉकेज के कारण आया था अटैक

बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद है. इस बीच खबर है कि चुनाव में ड्यूटी करने आए बीएसएफ के एक हवलदार को हार्ट अटैक आ गया. जिसके बाद उन्हें इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आईजीआईसी) पटना में भर्ती करवाया गया. वह अब खतरे से बाहर हैं. डॉक्टर के मुताबिक उनके हार्ट में ब्लॉकेज आने के कारण हार्ट अटैक आया था.

Advertisement

आईजीआईसी पटना में डॉक्टर्स ने पहली बार इमरजेंसी में एंजियोप्लास्टी कर उसका इलाज किया. बता दें कि अभी राज्य में किसी भी सरकारी अस्पताल में इमरजेंसी एंजियोप्लास्टी की सुविधा नहीं है.

देखें: आजतक LIVE TV

डॉ. अमिताभ ने बताया चुनाव ड्यूटी में आए बीएसएफ के हवलदार किशनपाल सिंह को हार्ट अटैक आया तो उन्हें इंदिरागांधी हृदय रोग संस्थान में भर्ती कराया गया. उनकी स्थिति स्थिर होने पर सोमवार को डॉ. संदीप कुमार ने उनकी एंजियोप्लास्टी करके जान बचाई.  इसके लिए संस्थान के प्रभारी निदेशक डॉ. सुनील कुमार ने डॉ. संदीप को बधाई दी है. 

 

 


एंजियोप्लास्टी करने वाले डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि बीएसएफ हवलदार को शनिवार को भर्ती होने के तुरंत बाद उनका इलाज किया गया. हार्ट में ब्लॉकेज आने के कारण उन्हें हार्ट अटैक आया था. भर्ती होने के बाद हमने उनका कोरोना टेस्ट किया. रिपोर्ट निगेटिंव आने के बाद हमने एंजियोप्लास्टी करने का फैसला किया. अब मरीज खतरे से बाहर हैं.  

Advertisement

वहीं, बीएसएफ के हवलदार ने भी बेहतर इलाज करने के लिए आईजीआईसी के डॉक्टर्स को धन्यवाद किया. उनका कहना था कि डॉक्टर्स ने कोरोना काल में भी इतनी तेजी से इलाज किया वह काबिले तारीफ है.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement