scorecardresearch
 

मां की मौत के बाद घर जा रहा बीएसएफ जवान लापता

गणेश रविदास नाम का यह बीएसएफ जवान अपनी मां के मरने की खबर के बाद छुट्टी लेकर गुजरात के भुज से बंगाल के मुर्सीदाबाद अपने घर जा रहा था. भुज से अजमेर स्टेशन तक गणेश की अपने परिवारवालों से बातचीत हुई थी लेकिन उसके बाद से उसका मोबाईल स्वीच ऑफ आ रहा है.

Advertisement
X
बीएसएफ जवान लापता
बीएसएफ जवान लापता

Advertisement

एक ओर जहां देश में बीएसएफ जवान की मांगों पर चर्चा हो रही है वहीं गुजरात से बंगाल अपने घर जा रहा बीएसएफ का जवान लापता है. उसका कुछ सामान समस्तीपुर के साठाजगत स्टेशन पर मिला है. इसी आधार पर उसके परिजन उसे खोजते हुए पहुंचे है, वहीं समस्तीपुर जीआरपी ने केस दर्ज का तककीकात शूरू तक दी है.

गणेश रविदास नाम का यह बीएसएफ जवान अपनी मां के मरने की खबर के बाद छुट्टी लेकर गुजरात के भुज से बंगाल के मुर्सीदाबाद अपने घर जा रहा था. भुज से अजमेर स्टेशन तक गणेश की अपने परिवारवालों से बातचीत हुई थी लेकिन उसके बाद से उसका मोबाईल स्वीच ऑफ आ रहा है.

गणेश 6 जनवरी को भुज से चला था, वहीं 9 जनवरी को उसका कुछ सामान और कागजात साठा जगत स्टेशन पर लावारिस हालत में मिला. कागजातों में मिले फोन नंबर पर स्थानीय रेलवे कर्मचारी ने गणेश के परिवार से बातचीत की तब परिवार वालों को पता चला और उसके इंतजार में बैठे परिजन उसे खोजते हुए समस्तीपुर पहुंचे. गणेश रविदास के बहनोई दीपक कुमार रवि ने बताया कि मां की मौत की खबर के बाद वो छुट्टी लेकर आ रहा था, साठा जगत स्टेशन पर उसका आईटी प्रुफ मिला जिसके आधार पर वो खोजते हुए यहां पहुंचे हैं.

Advertisement

जीआरपी के थानेदार विनोद राम ने कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है, खोज अभी जारी है. मामले को राजस्थान भेज दिया गया है क्योंकि जवान की अजमेर स्टेशन तक परिजनों से बातचीत हुई है, उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं है.

Advertisement
Advertisement