एक ओर जहां देश में बीएसएफ जवान की मांगों पर चर्चा हो रही है वहीं गुजरात से बंगाल अपने घर जा रहा बीएसएफ का जवान लापता है. उसका कुछ सामान समस्तीपुर के साठाजगत स्टेशन पर मिला है. इसी आधार पर उसके परिजन उसे खोजते हुए पहुंचे है, वहीं समस्तीपुर जीआरपी ने केस दर्ज का तककीकात शूरू तक दी है.
गणेश रविदास नाम का यह बीएसएफ जवान अपनी मां के मरने की खबर के बाद छुट्टी लेकर गुजरात के भुज से बंगाल के मुर्सीदाबाद अपने घर जा रहा था. भुज से अजमेर स्टेशन तक गणेश की अपने परिवारवालों से बातचीत हुई थी लेकिन उसके बाद से उसका मोबाईल स्वीच ऑफ आ रहा है.
गणेश 6 जनवरी को भुज से चला था, वहीं 9 जनवरी को उसका कुछ सामान और कागजात साठा जगत स्टेशन पर लावारिस हालत में मिला. कागजातों में मिले फोन नंबर पर स्थानीय रेलवे कर्मचारी ने गणेश के परिवार से बातचीत की तब परिवार वालों को पता चला और उसके इंतजार में बैठे परिजन उसे खोजते हुए समस्तीपुर पहुंचे. गणेश रविदास के बहनोई दीपक कुमार रवि ने बताया कि मां की मौत की खबर के बाद वो छुट्टी लेकर आ रहा था, साठा जगत स्टेशन पर उसका आईटी प्रुफ मिला जिसके आधार पर वो खोजते हुए यहां पहुंचे हैं.
जीआरपी के थानेदार विनोद राम ने कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है, खोज अभी जारी है. मामले को राजस्थान भेज दिया गया है क्योंकि जवान की अजमेर स्टेशन तक परिजनों से बातचीत हुई है, उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं है.