आप में से कई लोग सरकारी नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करते हैं. ऑनलाइन फॉर्म में आवेदकों को फोटो भी अपलोड करना होता है. इसकी जानकारी लगभग हर आवेदक को पहले से ही होती है. पर बिहार कर्मचारी चयन आयोग के इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवदेन करने वाले कुछ अभ्यर्थियों ने ऐसा किया है जिसे जानकार आप खुद को हंसने से रोक नहीं सकेंगे.
दरअसल, बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने एक नोटिस जारी करके आवेदकों को सूचना दी कि वह अपने आवेदन की जांच फिर से कर लें. क्योंकि कई आवेदकों ने फोटो के ऑप्शन में अपनी तस्वीर की जगह किसी महापुरुष या फिर कोई और तस्वीर अपलोड कर दी. चयन आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि अगर किसी आवेदक ने ऐसा किया है तो वह जल्द ही अपनी गलती को सुधार लें, वरना इन आवेदनों को अमान्य माना जाएगा.
आयोग ने अपने नोटिस में एक अभ्यर्थी के रजिस्ट्रेशन नंबर और नाम को भी उजागर किया. इसने अपनी तस्वीर की जगह विवेकानंद की तस्वीर अपलोड कर दी है.
हम उम्मीद करते हैं कि अगर आपने आवेदन दिया है तो ऐसा कुछ नहीं किया होगा. अगर जाने अनजाने में ऐसा हो भी गया हो तो जल्द चयन आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपनी गलती को सुधारें. क्योंकि सवाल आपके भविष्य का है.