आम बजट में रेल परियोजनाओं के लिए 8 हजार 505 करोड़ रुपये की बड़ी राशि दी है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रेलवे के लिए रिकॉर्ड धनराशि आवंटित की गई है. उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न राज्यों के लिए रेलवे हेतु आवंटित धनराशि से अवगत कराया. इसी कड़ी में उन्होंने बिहार राज्य के लिए रेलवे हेतु आवंटित धनराशि का जिक्र करते हुए जानकारी दी कि बिहार में कुल 74,880 करोड़ रुपये के 57 प्रोजेक्ट चल रहे हैं.
बिहार रेलवे को 8568 करोड़ रुपये का बजट
इस साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा बिहार में रेलवे के लिए रिकॉर्ड 8505 करोड़ रुपये का एलोकेशन दिया गया है. वहीं, पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने बताया कि बजट 2023-24 में पूर्व मध्य रेल की रेल परियोजनाओं, यात्री सुविधा, सुरक्षा, आधारभूत संरचना के उन्नयन कार्य के लिए रिकॉर्ड धनराशि आवंटित की गई है. इस बजट (2023-24) में पूर्व मध्य रेल के लिए 8568 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है. उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेल के गया एवं मुजफ्फरपुर स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने हेतु कार्य चल रहा है.
'अमृत भारत स्टेशन' के तहत पूर्व मध्य रेल के 77 स्टेशनों का चयन
गया स्टेशन हेतु 140 करोड़ तथा मुजफ्फरपुर स्टेशन हेतु 176 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. साथ ही बेगुसराय, सिंगरौली, सीतामढ़ी दरभंगा, बापूधाम मोतिहारी, धनबाद, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर एवं बरौनी स्टेशनों के विकास हेतु 215 करोड़ का आवंटन मिला है. इसके साथ ही 'अमृत भारत स्टेशन' के तहत पूर्व मध्य रेल के 77 स्टेशनों का चयन किया गया है, जिनके लिए इस बजट में 82 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इसके साथ ही लिफ्ट के लिए 17 करोड़, एस्केलेटर हेतु 7.5 करोड़, एफओबी एवं प्लेटफॉर्म के उच्चीकरण हेतु 77 करोड़ तथा दिव्यांगजन की सुविधाओं के विकास हेतु 15 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है. उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेल को सर्वे के लिए भी पर्याप्त मात्रा में धनराशि आवंटित की गई है, जिनमें प्रमुख हैं - पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-पटना-किउल के बीच तीसरी लाइन एवं टोरी-चतरा नई लाईन आदि.
अमृत भारत योजना के तहत समस्तीपुर रेलमंडल के 17 स्टेशनों होंगे विकसित
डीआरएम ने आलोक अग्रवाल कहा कि समस्तीपुर रेलमंडल के तीन स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाना है, जिसमें बापू धाम मोतिहारी, सीतामढ़ी और दरभंगा शामिल है. वहीं, 17 स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत विकसित करना है. जहां यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं दी जाएगी. इसके लिए भी पर्याप्त मात्रा में बजट का आवंटन किया गया है. जल्द ही इन सारी परियोजनाओं पर तेजी से कार्य शुरू कर दिया जाएगा. जो इस वर्ष देखने को मिलने लगेगा.
बजट 2022-23 में पूर्व मध्य रेल को कुछ प्रमुख मदों के लिए आवंटित राशि
बजट 2023-24 (रेल भाग) में पूर्व मध्य रेल की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए आवंटन
नई लाइन
आमान परिवर्तन
दोहरीकरण