scorecardresearch
 

मोतिहारी बस हादसा: टूरिस्ट परमिट पर चलाई जा रही थी यात्री बस

गुरुवार को मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस एनएच 28 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में कितने लोगों की जान गई उसको लेकर संशय की स्थिति बनी रही. क्योंकि दुर्घटना के बाद बस जलकर खाक हो गई.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

बिहार के मोतिहारी में हुए बस हादसे में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन लंबी दूरी की बसों के परिचालन को लेकर चल रहे गोरखधंधे का जरूर खुलासा हो सकता है.

परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस यूपी 75एटी 2312 का रजिस्ट्रेशन उतरप्रदेश के इटावा का है. इस बस का नेशनल परमिट है और इसी परमिट के आधार पर यात्रियों को ले जाया जा रहा था, जो कि पूरी तरह से गैर कानूनी है. हादसे के लिए चालक की लापरवाही को दोषी माना गया है. बिहार परिवहन विभाग ने एफआईआर दर्ज करा दी है. आगे की कार्रवाई हो रही है.

गौरतलब है कि गुरुवार को मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस एनएच 28 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में कितने लोगों की जान गई उसको लेकर संशय की स्थिति बनी रही. क्योंकि दुर्घटना के बाद बस जलकर खाक हो गई. बाद में जांच की गई तो पता चला कि इस बस में ऑनलाइन बुकिंग होती थी और 32 यात्रियों ने अपनी सीट बुक कराई थी. लेकिन जब बस मुजफ्फरपुर से चली तो उसमें 13 यात्री ही सवार थे. बाकि यात्री गोपालगंज में चढ़ने वाले थे. उससे पहले बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मोतिहारी जिला प्रशासन में स्थिति की जांच की तो पाया कि बस में सवार सभी 13 यात्री सुरक्षित हैं. इस हादसे में किसी की भी जान नहीं गई है.

Advertisement

बता दें कि बिहार में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली से बिहार के कई शहरों के लिए बस चलने लगी है. ये बसें मूलत: दिल्ली के आनंद विहार तक चलती है और उनके पास केवल यूपी का परमिट होता है. बिहार के परिवहन विभाग को इसकी जानकारी कागज पर बिल्कुल नहीं होती है. ऐसी सैकड़ों बस रोज बिहार से निकलती हैं.

संजय अग्रवाल ने कहा कि इटावा की इस बस का फिटनेस सर्टिफिकेट 14 अप्रैल 2021 तक का है. इस बस को बिहार में परमिट नहीं था और ये गैरकानूनी रूप से चलाई जा रही थी. इस बस हादसे के बाद शुक्रवार को बिहार से दिल्ली के लिए एक भी बस नहीं चली और ना ही दिखाई दे रही है. लेकिन दिल्ली से चल कर बिहार के विभिन्न शहरों में जाने वाली कई बस जरूर पकड़ी जा रही हैं.

उन्होंने बताया कि, 'हमने सभी जिलों के डीटीओ को निर्देश दिया है कि जितनी भी लंबी दूरी की बस हैं, उनका फिटनेस टेस्ट लिया जाए. ड्राइवर जो इन बसों को चलाते हैं उनकी जांच की जाए.

Advertisement
Advertisement