scorecardresearch
 

'पत्नी से है प्यार, इसलिए कोचिंग से कर रहा इनकार...', SDM ज्योति केस के बाद खुशबू के पति पिंटू ने कही मन की बात

पत्नी की कोचिंग छुड़वाने वाले बक्सर के पिंटू ने कहा कि मैं खुशबू से बहुत प्यार करता हूं. मैं नहीं चाहता की मेरी बीवी खुशबू भी मुझे उसी तरह छोड़ दे जैसे SDM बनने के बाद ज्योति मौर्य ने अपने पति को छोड़ दिया. हालांकि, उन्होंने ये भी बताया कि वो भविष्य में अपना फैसला बदल सकते हैं.

Advertisement
X
थाने में पुलिस अधिकारी से बात करता पिंटू.
थाने में पुलिस अधिकारी से बात करता पिंटू.

बिहार के बक्सर में पत्नी की कोचिंग छुड़वाने वाले पिंटू ने कहा कि वो अपनी पत्नी से बेहद प्यार करता है. इसलिए उसकी कोचिंग छुड़वाई है. वह नहीं चाहता कि उसकी बीवी भी SDM ज्योति मौर्य की तरह बड़ी अफसर बन जाने के बाद उसे छोड़ दे. दरअसल, पिंटू ने ज्योति मौर्य के वायरल वीडियो के बाद अपनी बीवी की कोचिंग छुड़वा दी है.

Advertisement

वहीं, उसकी पत्नी खुशबू का कहना है कि वह बीपीएससी की कोचिंग लेकर अफसर बनना चाहती है. लेकिन ज्योति मौर्य के वायरल वीडियो के बाद उसके पति ने उसकी कोचिंग ही छुड़वा दी है. बता दें, इन दिनों SDM ज्योति मौर्य काफी चर्चा में हैं. उनके पति ने आरोप लगाया है कि SDM बनते ही उनकी पत्नी ज्योति ने उन्हें छोड़ दिया और होमगार्ड कमांडेट के साथ रिलेशन में आ गई.

ज्योति मौर्य मामले के बाद ही बिहार के पिंटू ने अपनी पत्नी खुशबू की कोचिंग छुड़वा दी. खुशबू प्रयागराज में बीपीएससी की कोचिंग ले रही थीं. लेकिन अब पिंटू ने उन्हें वापस बुला लिया है और कोचिंग का खर्च देने से भी इनकार कर दिया है. खुशबू ने पिंटू को मनाने की काफी कोशिश की. लेकिन जब पिंटू नहीं माना तो ज्योति थाने पहुंच गई.

Advertisement

वहां पुलिस के पास आवेदन दिया कि वे उसके पति को समझाएं कि वो कोचिंग लेकर बीपीएससी की परीक्षा पास करना चाहती हैं और अधिकारी बनना चाहती है. इसलिए उसकी कोचिंग ना छुड़वाई जाए.

मामला थाने तक पहुंचा तो पिंटू को भी पुलिस वालों ने बुलाया. खुशबू ने पति और पुलिस के सामने कहा, ''मैं ज्योति नहीं बनूंगी, मैं बेवफा नहीं हूं. साहब मेरे पति को समझाएं कि मुझे कोचिंग लेने दें.''

'मैं पढ़ाई के लिए पैसे नहीं दे सकता'
इस पर पिंटू ने कहा कि मैं ज्योति मौर्या वाले मामले से मैं बहुत आहत हूं. मैं अपनी पत्नी को पढ़ा रहा था. लेकिन अब मैं उसे पढ़ाने में सक्षम नहीं हूं. मैं अपनी पत्नी की कोचिंग के लिए पैसे नहीं दे सकता.

जब 'आजतक' ने पिंटू से इस बारे में बात की तो उसने कहा, ''मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं. इसीलिए मैं उसे कोचिंग नहीं दिलवाउंगा. मेरी पत्नी भी मुझसे प्यार करती है. मैं अपने प्यार को खोना नहीं चाहता हूं.''

'मैं नहीं चाहता खुशबू मुझे छोड़ दे'
पिंटू सिंह की मानें तो पत्नी ज्योति अपने पति आलोक से सिर्फ तब तक प्यार करती रही, जब तक कि वो SDM नहीं बन गई. SDM बनते ही उसने पति आलोक को छोड़ दिया. पिंटू ने कहा कि मैं नहीं चाहता खुशबू भी मुझे इसी तरह छोड़ दे.

Advertisement

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस के साथ उसकी बात हुई है. आगे शायद मैं अपना फैसला बदल लूं. लेकिन फिलहाल मैं उसे कोचिंग दिलवाने की हालत में नहीं हूं.

मुरार थाना प्रभारी करते हैं कि पत्नी ने जो आवेदन दिया था उसी के तहत कार्रवाई की गई है. दोनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया है हालांकि खुशबू के पति पिंटू सिंह अभी भी मानते हैं की ज्योति मौर्य प्रकरण से वह इतना आहत हुए हैं किसी भी फैसले पर पहुंचने में जल्दबाजी नहीं करना चाह रहे हैं.

साल 2010 में हुई थी पिंटू-खुशबू की शादी
बता दें, मुरार थाना क्षेत्र के चौगाई गांव निवासी पिंटू कुमार सिंह की शादी साल 2010 में खुशबू के साथ हुई थी. खुशबू पढ़ने में अच्छी थी और बीपीएससी की तैयारी कर अफसर बनना चाहती थी. इसलिए पिंटू ने उसे कोचिंग के लिए प्रयागराज भेज दिया. लेकिन जैसे ही ज्योति मौर्य मामले का वीडियो वायरल हुआ तो पिंटू पर भी इसका असर पड़ा.

उसे लगने लगा कि कहीं खुशबू भी ज्योति की तरह न बन जाए. यानि जैसे ज्योति ने अपने पति को उस समय छोड़ दिया जब वो SDM बन गई. वैसे ही खुशबू भी कहीं अफसर बनते ही पिंटू को न छोड़ दे.

Advertisement
Advertisement