scorecardresearch
 

बिहार विधानसभा उपचुनाव: 46.42 फीसदी लोगों ने डाले वोट

बिहार विधानसभा की दस सीटों के लिए गुरुवार को संपन्न उपचुनाव में 46.42 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Advertisement
X
बिहार में 10 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं
बिहार में 10 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं

बिहार विधानसभा की दस सीटों के लिए गुरुवार को संपन्न उपचुनाव में 46.42 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Advertisement

निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार विधानसभा की दस सीटों हाजीपुर, छपरा, मोहिउद्दीन नगर, परबत्ता, भागलपुर, राजनगर (एससी), जाले, मोहनिया (एससी), नरकटियागंज और बांका विधानसभा सीटों परशाम छह बजे तक संपन्न मतदान में 46.42 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नरकटियागंज, राजनगर (एससी), जाले, छपरा, हाजीपुर, मोहिउद्दीन नगर, परबत्ता, भागलपुर, बांका और मोहनिया (एससी) विधानसभा सीटों पर आज क्रमश: 58, 42, 44, 47.4, 46, 57, 45, 37, 45 और 48.2 प्रतिशत मतदान हुआ.

वर्ष 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान इन दसों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 52.05 प्रतिशत रहा था. वर्ष 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान नरकटियागंज, राजनगर (एससी), जाले, छपरा, हाजीपुर, मोहिउद्दीन नगर, परबत्ता, भागलपुर, बांका और मोहनिया (एससी) विधानसभा सीटों पर मतदान का प्रतिशत क्रमश: 59.25, 44.18, 44.64, 44.73, 56.46, 67.84, 59.15, 42.62, 55.29 और 55.95 रहा था.

Advertisement

निर्वाचन आयोग ने मतदान को शांतिपूर्ण बताते हुए कहा है कि इस दौरान 33 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 12 वाहन जब्त किए गए. हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव के बाद इस उपचुनाव को अगले वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के पहले की राजनीतिक दिशा तय करने वाली एक बड़ी राजनीतिक गतिविधि के रूप में देखा जा रहा है. बिहार विधानसभा की इन दसों सीटों में से पूर्व में छह भाजपा, तीन राजद और एक जदयू के पास थी.

कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न इस उपचुनाव में भाग्य आजमा रहे कुल 94 उम्मीदवारों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं. इस सभी के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद हो गया. इन दस विधानसभा क्षेत्रों में आज सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान नक्सल प्रभावित हाजीपुर, परबत्ता और बांका विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय दिन के चार बजे तक तथा छपरा, मोहिउद्दीन नगर, भागलपुर, राजनगर (एससी), जाले, मोहनिया (एससी) और नरकटियागंज में शाम छह बजे तक निर्धारित किया गया था.

Advertisement
Advertisement