केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह एक कार्यक्रम में इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने पत्रकारों को तुलना डायन से कर डाली. दरअसल, मोतिहारी के पत्रकारों ने रविवार को उनके कार्यक्रम में अव्यवस्था कि वजह से कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया था. कार्यक्रम था मोतिहारी में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के स्थापना दिवस का और केन्द्रीय कृषि मंत्री उसमें मुख्य अतिथि थे. गुस्से में अपना आपा खो चुके राधा मोहन सिंह यहीं नहीं रूके उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि अगर कोई सेंट्रल यूनिवर्सिटी की तरफ आंख उठा कर देखेगा तो समाज उसकी आंखें निकाल लेगा.
दरअसल, पत्रकार वहां की बैठने की जगह को लेकर परेशान थे. उन्होंने आयोजकों से इसकी शिकायत भी की थी लेकिन उसे अनुसुना कर दिया गया था. जिसके बाद पत्रकारों ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया.
राधा मोहन पत्रकारों के कार्यक्रम छोड़ कर जाने से इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने पत्रकारों को डायन तक कह डाला. राधा मोहन ने कहा कि डायन भी एक घर छोड़ देती है. मोतिहारी में सेंट्रल यूनिवर्सिटी का रविवार को वार्षिक कार्यक्रम था. आपको बता दें कि कृषि मंत्री मोतिहारी से बीजेपी के सांसद हैं. पत्रकार संघों ने कृषि मंत्री के इस बयान की व्यापक निंदा की है.
एक नजर...
- मोतिहारी के सेंट्रल यूनिवर्सिटी का स्थापना दिवस
- कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह थे मुख्य अतिथि
- पहले उन्होंने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी की तरफ जो आंख उठाकर देखेगा तो समाज उनकी आंखें निकला देगा चाहे वो पत्रकार क्यों न हो..
- बैठने की उचित व्यवस्था न होने से पत्रकार नाराज
- आयोजकों से शिकायत, लेकिन कोई व्यवस्था न होने पर कार्यक्रम का बहिष्कार
- जब पत्रकार जाने लगे तब कृषि मंत्री ने कहा कि डायन भी एक घर छोड़ देती है
- मोतिहारी से बीजेपी के सांसद हैं राधा मोहन सिंह