scorecardresearch
 

पटना में कन्हैया बोले- थोप नहीं सकते किसी पर अपने विचार

राजद्रोह के आरोप का सामना कर रहे छात्र नेता ने कहा कि अब विकल्प की राजनीति शुरू हो चुकी है. ऐसे में तमाम दलों को एकजुट होकर इस लड़ाई में एक दूसरे की मदद करनी चाहिए.

Advertisement
X
जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार
जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार

Advertisement

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने शनिवार को कहा कि राजनीति में विकल्प की तलाश नहीं, बल्कि विकल्प की राजनीति होनी चाहिए. जिसकी शुरुआत अब हो चुकी है. लोकतंत्र में किसी पर अपनी विचारधारा नहीं थोपी जा सकती.

गृहराज्य बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को पटना पहुंचे कन्हैया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'देश अभी जिस दौर से गुजर रहा है, उसमें सिर्फ कथनी की बात हो रही है, करनी की नहीं. कथनी और करनी में काफी अंतर है. हम ऐसी विचारधारा के खिलाफ खड़े हुए हैं, जिसमें व्यक्ति विशेष की बात की जा रही है.'

राजद्रोह के आरोप का सामना कर रहे छात्र नेता ने कहा कि अब विकल्प की राजनीति शुरू हो चुकी है. ऐसे में तमाम दलों को एकजुट होकर इस लड़ाई में एक दूसरे की मदद करनी चाहिए. कन्हैया ने कहा कि आज भारत माता के हाथ से तिरंगा हटाकर भगवा ध्वज थमाने की कोशिश की जा रही है. समाज में असहिष्णुता बढ़ रही है.

Advertisement

बिहार में शराबबंदी लागू होने के संदर्भ में पूछे जाने पर कन्हैया ने कहा, 'राज्य में शराबबंदी से पहले आबकारी नीति का मूल्यांकन होना चाहिए था. शराबबंदी एक तरह से ठीक है, लेकिन पूर्ण शराबबंदी लागू नहीं होनी चाहिए.' पटना में कन्हैया ने कहा, 'मैं बिहार में पैदा हुआ हूं, यहां का बेटा हूं. हमारी जड़ें बिहार से जुड़ी हैं. मैं अपने प्रदेश को अच्छी तरह जानता हूं. मेरी बातों से उपजे राजनीतिक विवादों के बाद मैं पहली बार बिहार आया हूं. यहां आकर अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा, 'राजनीति की बातें बाद में होंगी, यहां आना मेरे लिए सुखद है. मैं यहां अपनी बात कहने आया हूं. मैं यही चाहता हूं कि यहां के लोग मेरी बातों को समझें और जानें.'

पटना में हुआ कन्हैया का स्वागत
इससे पहले कन्हैया के पटना हवाईअड्डा पहुंचने पर वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं और युवाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. कन्हैया पटना पहुंचने के बाद सबसे पहले गांधी मैदान गए और वहां स्थापित शहीद ए आजम भगत सिंह व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद वह कारगिल स्मारक गए और शहीदों के याद किया. इसी क्रम में कन्हैया ने वीर कुंवर सिंह व जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर भी माला चढ़ाई.

Advertisement

कन्हैया की सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बिहार सरकार ने घर आए कन्हैया की सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया है. पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, कन्हैया की सुरक्षा में दो पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी, पुलिस निरीक्षक के कई अधिकारी सहित एक सौ पुलिस जवानों को लगाया गया है. पटना हवाईअड्डे से बाहर छात्र नेता के काफिले में एंबुलेंस भी देखी गई.

BJP बोली-देशद्रोह के आरोपी के लिए बिहार सरकार ने बिछवाया 'रेड कार्पेट'
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक नितिन नवीन ने कन्हैया को सुरक्षा मुहैया कराए जाने पर कहा कि सरकार ऐसे लोगों को वीवीआईपी सुरक्षा मुहैया करा रही है, जिस पर देशद्रोह का आरोप लगा है. सैनिकों का अपमान करने वाले कन्हैया के लिए बिहार सरकार ने 'रेड कार्पेट' बिछाकर स्वागत किया है, जिससे पूरा बिहार शर्मसार हुआ है.

राज्य के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि कन्हैया पर पूर्व में भी हमले हो चुके हैं. इस कारण उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कन्हैया तीन दिवसीय यात्रा के दौरान कई नेताओं से मिलेंगे. कन्हैया पटना के एसके मेमोरियल हॉल में एक मई को आयोजित जेएनयू एल्युमिनी मिलन समारोह में भी शिरकत करेंगे.

Advertisement
Advertisement