पटना पुलिस ने मंगलवार को कार चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने चोरी के पैसे से दो होटल बना डाले. पुलिस ने सोनू आलम नाम के चोर को गिरफ्तार किया है, जो कार चुराने वाले गैंग से जुड़ा हुआ है. कार चोरी की कमाई से इस चोर ने पटना के एसपी वर्मा रोड और एग्जिबीशन रोड पर दो होटल बना लिए.
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने 50 से 60 कारें चुराईं हैं, जिसमें लग्जरी गाड़ियां भी हैं. उसने यह भी बताया कि चोरी से मिलने वाले पैसे को वह होटल बिजनेस में लगाता था. अब सोनू मेगा पैलेस और न्यू मेगा पैलेस का मालिक है. सोनू गाड़ियों का लॉक खोलने में एक्सपर्ट है. पुलिस अधिकारी शिवदीप वमन लांदे ने बताया कि सोनू अपने साथियों के साथ गाड़ियां चुराता और नेपाल व नॉर्थईस्ट में जाकर उन्हें बेच देता. पुलिस ने अपनी टीम को वाहनों की बरामदगी के लिए रवाना कर दिया है.
2 अक्टूबर को सोनू राम कृष्ण नगर में राजेंद्र प्रसाद की एसयूवी चुरा रहा था. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. पूछताछ में सोनू ने बताया कि उसने गाड़ी को नेपाल में बेचा है. उसने यह भी बताया कि उसके साथ करीब दर्जनभर लोग काम करते हैं, जो उसके होटल में रहते हैं. सोनू के चार भाई हैं और वह चोरी के पैसे को भाइयों के रीयल एस्टेट के बिजनेस में भी लगाता था.