scorecardresearch
 

बिहार में ज्योति मौर्य जैसा मामला, पति ने कहा- दरोगा बनते ही प्रेमी के साथ रहने लगी पत्नी

बिहार के मुजफ्फरपुर में पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य जैसा मामला सामने आया है. वहां प्रियरंजन नाम के शख्स ने आरोप लगाया है कि उसने जमीन बेचकर पत्नी को पढ़ाया. अब दरोगा बनने के बाद पत्नी उससे अलग हो गई और प्रेमी के साथ रहने लगी. पीड़ित अब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा है.

Advertisement
X

बिहार के मुजफ्फरपुर में भी पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य जैसा मामला सामने आया है. वहां अब एक पति ने पत्नी के पुलिस अधिकारी बन जाने के बाद अलग हो जाने का आरोप लगाया है. पीड़ित शख्स ने बताया कि उसने जमीन बेचकर अपनी पत्नी को दरोगा बनाया. पीड़ित का आरोप है कि अब वही पत्नी प्रेमी के साथ रहने के लिए उसे जान से मारने की धमकी दे रही है. इस पीड़ित शख्स की पत्नी का नाम भी ज्योति ही है.

Advertisement

पीड़ित पति प्रियरंजन ने बताया कि जब वो 9वीं क्लास में था तभी उसे ज्योति से प्यार हो गया. परिवार के विरोध के बावजूद उसने घर से गुड़गांव जाकर ज्योति से लव मैरिज की. प्रियरंजन ने बताया कि उसने शादी के बाद कर्ज लेकर और जमीन बेचकर पत्नी ज्योति की पढ़ाई करवाई.

पीड़ित के मुताबिक उसने अपनी पत्नी की दारोगा भर्ती की तैयारी कराई और सेंटर मैनेज करने के लिए उसे और उसके दोस्त को 10-10 लाख रूपए दिए. हालांकि प्रियरंजन ने ये भी कहा कि उसे बाद में पता चला कि जिस युवक को उसकी पत्नी ज्योति दोस्त बता रही थी असल में वो उसका प्रेमी था.

प्रियरंजन ने कहा कि साल 2019 में दरोगा बनने के बाद से ही उसकी पत्नी ज्योति उसके साथ रहने से इनकार कर रही है और जान से मारने या झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है. बता दें ज्योति और उसका प्रेमी एक साथ कोचिंग करते थे और दोनों ही एक साथ ही दरोगा भी बने हैं. 

Advertisement

पति ने ज्योति की कराई थी ट्रेनिंग

मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी प्रखंड में रहने वाले प्रिय रंजन और ज्योति की पहले दोस्ती हुई थी और फिर दोनों 2009 में लव मैरिज कर दिल्ली में रहने लगे. प्रिय रंजन रियल स्टेट कंपनी में काम करता था, जबकि पत्नी ज्योति एक निजी बैंक में नौकरी करती थी. प्रियरंजन ने कहा कि साल 2012 में ज्योति ने बीपीएससी की तैयारी शुरू की और फिर गुड़गांव में कोचिंग करने लगी. दोनों को एक बेटा भी है, जिसका नाम रेयांश है. 

प्रियरंजन ने कहा कि नोटबंदी के बाद उसका काम ठप्प पड़ गया और दोनों मुजफ्फरपुर लौट आए. इस दौरान भी ज्योति की बीपीएससी की तैयारी जारी रही.  प्रियरंजन ने कहा कि सोमेश्वर नाथ झा नाम का युवक भी कोचिंग जाता था जहां उसे ज्योति से प्यार हो गया. उस वक्त इसकी जानकारी प्रियरंजन को नहीं थी.

प्रियरंजन ने बताया कि साल 2019 में दोनों (ज्योति और सोमेश्वर) की नौकरी दरोगा के पद पर लग गई. बिहार पुलिस में दोनों का चयन हो गया. नौकरी लगते ही ज्योति का बर्ताव बदल गया और उसने साथ रहने से इनकार कर दिया. पति प्रियरंजन ने कहा कि उसने ज्योति को मनाने की काफी कोशिश की लेकिन वो नहीं मानी और अब धमकी दे रही है. प्रियरंजन ने अपनी पत्नी की शिकायत एसडीपीओ (पूर्वी) से की है. 

Advertisement

पति ने पत्नी और उसके प्रेमी की थी आर्थिक मदद

प्रिय रंजन ने बताया कि उसने पत्नी ज्योति और उसके प्रेमी सोमेश्वर नाथ झा की आर्थिक तौर पर भी बड़ी मदद की थी. जब दरोगा का एग्जाम होने वाला था, ज्योति और उसके प्रेमी सोमेश्वर को सेंटर मैनेज करने में 20 लाख रूपए दिए थे. 

प्रियरंजन ने कहा कि उसकी पत्नी ने उस वक्त कहा था कि सोमेश्वर की मदद कर दीजिए उसके पिता के पास पैसा नहीं है, बाद वो पूरी रकम लौटा देगा. इसके लिए उसने जमीन बेचकर दोनों की मदद की और दोस्तों से भी कर्ज लिया. लेकिन अब जब वो सोमेश्वर से पैसा मांगता है तो ज्योति ही उससे लड़ने लगती है.  

कटिहार में कार्यरत है ज्योति

वहीं  प्रियरंजन के 10 साल के बेटे ने बताया कि जब पापा घर पर नहीं थे, तब मम्मी हमको लेकर सोमेश्वर के घर जाती थी और वहां कई दिनों तक रहती थी. मुझे दूसरे कमरे में सुला देती थी. मम्मी और सोमेश्वर दूसरे कमरे में सोते थे. फिलहाल ज्योति कटिहार में पोस्टेड है. अब प्रियरंजन ने एसडीपीओ को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.

 

Advertisement
Advertisement