scorecardresearch
 

चारा घोटाले में सुनवाई निरस्त करने की लालू की याचिका खारिज

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने करोड़ों रुपये के चारा घोटाले से संबंधित तीन मामलों में सुनवाई निरस्त करने के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की याचिका मंगलवार को खारिज कर दी.

Advertisement
X
लालू यादव
लालू यादव

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने करोड़ों रुपये के चारा घोटाले से संबंधित तीन मामलों में सुनवाई निरस्त करने के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की याचिका मंगलवार को खारिज कर दी.

Advertisement

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने अपनी याचिका में कहा था कि चारा घोटाले के एक मामले में वह पहले ही दोषी ठहराए जा चुके हैं और इस मामले में उन्हें सजा भी हुई है. अन्य तीन मामले भी समान प्रकृति के हैं और इसलिए इन मामलों में सुनवाई निरस्त कर दी जानी चाहिए.

सीबीआई ने हालांकि इस आधार पर याचिका का विरोध किया कि सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये की हेराफेरी हुई और तीनों मामले एक-दूसरे से अलग हैं. पूर्व मुख्यमंत्री को पिछले साल चारा घोटाले से संबंधित एक मामले में दोषी ठहराते हुए चार साल कैद की सजा सुनाई गई थी. वह फिलहाल जमानत पर हैं.

Advertisement
Advertisement