scorecardresearch
 

JDU के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के आवास पर CBI का छापा

सीबीआई ने जेडीयू के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के सरकारी आवास पर छापेमारी की. जांच एजेंसी NTPC की बाढ़ स्थ‍ित थर्मल पवार यूनिट में ठेकेदारी में अनियमितता को लेकर पड़ताल कर रही है.

Advertisement
X
जेडीयू विधायक अनंत सिंह (फाइल फोटो)
जेडीयू विधायक अनंत सिंह (फाइल फोटो)

सीबीआई ने बिहार में जेडीयू के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के सरकारी आवास पर छापेमारी की. जांच एजेंसी NTPC की बाढ़ स्थ‍ित थर्मल पवार यूनिट में ठेकेदारी में अनियमितता को लेकर पड़ताल कर रही है.

Advertisement

सीबीआई का छापा शनिवार सुबह से ही शुरू हो गया. सीबीआई की टीम अनंत सिंह के आवास के सभी कागजात को खंगालने में जुट गई है. अनंत सिंह के कर्मचारी कुंदन कुमार ने बताया कि सीबीआई की टीम के करीब 20 सदस्य सुबह ही आ पहुंचे. जानकारी के मुताबिक, जांच एजेंसी को अब तक कोई आपत्तिजनक कागजात नहीं मिले हैं.

अनंत सिंह के कर्मचारी की मानें, तो सीबीआई की टीम बच्चों का गेम खेलने वाला लैपटॉप अपने साथ लेकर गई. सचिवालय थाना के प्रभारी अमरेंद्र कुमार झा ने कहा, 'सीबीआई की टीम अनंत सिंह के आवास पर आई है और छापेमारी कर रही है. बाद में सभी बातों का खुलासा हो सकेगा.'

कई आरोपों से घिरे हैं अनंत सिंह
गौरतलब है कि हत्या के लिए सुपारी देने के आरोपी जेडीयू विधायक अनंत सिंह फिलहाल बेऊर जेल में बंद हैं. पटना जिले के बाढ़ में चार युवकों के अपहरण और उनमें से एक की हत्या के आरोपों से घिरे मोकामा के जेडीयू विधायक अनंत सिंह को जून में एक अन्य अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया गया था. विधायक के घर में तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने इंसास रायफल की छह गोलियां और खून से सने कुछ कपड़े बरामद किए थे.

Advertisement
Advertisement