मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड की जांच कर रही सीबीआई ने आज एक बार फिर से बालिका गृह पहुंचकर जांच को आगे बढ़ाया और सबूत इकट्ठा किए. दिलचस्प बात यह है कि सीबीआई की टीम के साथ आज एफएसएल की टीम भी मौजूद थी जिन्होंने शेल्टर होम के छत पर जाकर कई जगहों पर तोड़-फोड़ की और कुछ सैंपल लिए. सीबीआई की टीम ने छत पर बनी पानी की टंकी को भी तोड़ दिया और वहां से भी कुछ मिट्टी के सैंपल लिए.
फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि आखिर सीबीआई की टीम को किस चीज की तलाश थी और छत में तोड़फोड़ करके किस उद्देश्य से सैंपल इकट्ठा किए गए हैं.
दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने के आरोप में मुजफ्फरपुर प्रशासन, शेल्टर होम को तोड़ने का काम 10 दिसंबर के बाद शुरू करेगा. इसके लिए नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी और सीबीआई को पत्र लिखकर इस कदम की जानकारी देदी है. माना जा रहा है कि शेल्टर होम को ध्वस्त किए जाने से पहले और अधिक सबूत हटाने के इरादे से ही सीबीआई और एफएसएल की टीम ने शेल्टर होम में फिर से जांच पड़ताल की और कुछ सैंपल इकट्ठा किए.
गौरतलब है कि 25 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड की मॉनिटरिंग कर रही सुप्रीम कोर्ट ने इस बात को लेकर सवाल खड़े किए थे कि बिना बिल्डिंग का नक्शा पास किए हुए इस कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर ने 5 मंजिला इमारत कैसे खड़ी कर दी जहां पर उनका आवास औरशेल्टर होम साथ-साथ चलता था. इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि शेल्टर होम का जो हिस्सा अवैध तरीके से निर्माण कराया गया है, उसे ध्वस्त किया जाए.