scorecardresearch
 

BIHAR : बहन की शादी से पहले भाई की सड़क हादसे में मौत, स्कॉर्पियो की टक्कर से 30 फीट हवा में उछला, देखें VIDEO

घर में आने वाली थी बारात. बहन की शादी में बजने वाली थी शहनाई. मगर, एक घटना से घर में कोहराम मच गया. दरअसल, गुरुवार को वाइक सवार एक युवक को तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद वह करीब 30 फीट ऊपर उछल गया और दूर जाकर गिरा. इससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई.

Advertisement
X
 हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक तेजी से दूसरे रास्ते से भाग गया.
हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक तेजी से दूसरे रास्ते से भाग गया.

बिहार के जमुई-सिकंदरा मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक 30 फीट ऊपर उछल गया और दूर जाकर गिर गया. बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, युवक की बहन की शादी थी. इसको लेकर वह बाजार से सामान खरीदकर वापस घर जा रहा था. इस दौरान ही तेज रफ्तार से स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. इसके बाद स्कॉर्पियो चालक तेजी से दूसरे रास्ते से भाग गया.

यहां देखें वीडियो...

वाहन चालक की नहीं हो सकी पहचान 

स्कॉर्पियो चालक और वाहन की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. युवक के मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया. कोई भी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं था.

मृतक का शव गांव पहुंचते ही घर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई और शादी का माहौल गम में बदल  गया. मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी राजेंद्र मंडल के पुत्र अजीत कुमार और घायल युवक की पहचान भोला ठाकुर के पुत्र छोटू ठाकुर के रूप में हुई है.

Advertisement
Advertisement