अंतरराष्ट्रीय सिख सम्मेलन की बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को शुरुआत हुई. तीन दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री के साथ-साथ पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी मौजूद थे. प्रकाश सिंह बादल ने इस अवसर पर नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि 'जैसी व्यवस्था नीतीश कुमार ने पटना में की है वैसी वो पंजाब में भी नही कर पाते.'
गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंति पर पटना में प्रकाश पर्व का आयोजन किया जा रहा है. 6 वर्षों से बिहार सरकार केंद्र को पत्र लिख रही है लेकिन केंद्र की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार अपने संसाधनों से इस आयोजन को यादगार बनाने की कोशिश करेगी. नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र से उन्हें कोई शिकायत भी नहीं है.
प्रकाश पर्व के आयोजन के तहत पटना में आज से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिख सम्मेलन शुरू हो रहा है जिसमें देश विदेश के लगभग 200 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंति के अवसर पर इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है. गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंति पटना में प्रकाश पर्व के रूप में 30 दिसंबर से लेकर 10 जनवरी तक मनाई जाएगी. 5 जनवरी 2017 को प्रकाश पर्व मनाया जायेगा.
प्रकाश पर्व के तहत ही इस अंतरराष्ट्रीय सिख सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस सम्मेलन में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रतिनिधि समेत कई विदेशी विद्वान शामिल हों रहे है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में गुरुवार को अतरराष्ट्रीय प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह का जन्म पटना साहिब में हुआ है इसलिए बिहार सरकार का दायित्व है कि वो इस समारोह को ऐतिहासिक और यादगार बनाने में कोई कोर कसर न छोड़े.
तख्त हरमंदिर साहिब में होगा मुख्य समारोह
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सरकार की तरफ से इस पर्व को लेकर हो रही तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया. नीतीश कुमार ने कहा कि इसकी तैयारी राज्य सरकार ने 7 वर्ष पहले से शुरू कर चुकी है. प्रकाश पर्व के लिए एक कोओर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है जिसके अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्य सचिव जीएस कंग हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने भी कुछ सुझाव दिए हैं. सरकार उस पर भी अमल कर रही है मुख्य समारोह तख्त हरमंदिर साहिब में होगा. लेकिन पटना के गांधी मैदान में भी प्रकाश पर्व के अवसर पर 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी. गुरु गोविंद सिंह की 300वें जयंति के अवसर पर भी पटना के गांधी मैदान में समारोह का आयोजन किया गया था.
सम्मेलन में शामिल किए जाएंगे गुरु गोविंद सिहं से जुड़े चार विषय
गुरुवार से शुरू हो रहे अंतर्राष्ट्रीय सिख सम्मेलन में गुरु गोविंद सिहं जी से जुड़े चार विषयों पर चर्चा की जाएगी. गुरु गोविंद सिंह एक आध्यात्मिक उद्वारक एवं अधिकारों का रक्षक, गुरु गोविन्द सिंह एक सर्वश्रेष्ठ साहित्यकार एवं कवि, तीसरा सिखिज्म प्रेम एवं मानवता का धर्म और भारत के निर्माण में सिख समुदाय का योगदान. इस अवसर पर मशहूर गायक रब्बी शेरगिल और पंजाब के लोकप्रिय फिर्ल स्टार एवं गायक दिलजीत दोसाझ का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
बिहार सरकार बनाएगी सिख सर्किट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के सहिष्णुता पर दिए गए विचार आज भी प्रासंगिक है. इन समारोहों के जरिए उनके विचारों का प्रचार प्रसार किया जाएगा. प्रकाश पर्व के अवसर पर राज्य सरकार ने तीन दिन की राजकीय छुट्टी की भी घोषणा की है. सिख धर्म का धर्मिक टूरिज्म बढाने के लिए बिहार सरकार सिख सर्किट बनाएगी. जिसमें सिखों से जुड़े धार्मिक स्थानों को जोड़ा जायेगा. गुरु नानक जी ने राजगीर में प्रवास किया था उसे भी सिख सर्किट में शामिल किया जायेगा. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार भगवान बुद्ध, महावीर, सम्राट अशोक और चाणक्य की धरती है. 2017 में चम्पारण में गांधी जी के आगमन के 100वें साल को भी धूमधाम से मनाने की तैयारी सरकार कर रही है.