पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल की आत्महत्या पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करने के साथ-साथ केन्द्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है, जहां पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल की आत्महत्या मामले में बुधवार को दिल्ली में सुबह से लेकर रात तक अपनी-अपनी सियासत चमकाने को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. वहीं इस मामले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार पूर्व सैनिकों की मांगों पर सम्यक विचार करे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल के आत्महत्या करने पर गहरा दुख प्रकट किया है. नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल की आत्महत्या से साफ हो गया है कि केन्द्र सरकार सैनिकों के प्रति किस तरह का व्यवहार कर रही है, उन्होंने कहा कि यह घटना से केन्द्र सरकार का सैनिकों के प्रति दोहरे रवैये को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को सैनिकों के सभी मांगों पर सम्यक विचार करना चाहिए.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां देश की सुरक्षा मामले में की जा रही कार्रवाई में केन्द्र सरकार के साथ खड़े दिखे. वहीं इस घटना को नीतीश कुमार ने केन्द्र सरकार पर जमकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक की आत्महत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने जिस तरह की कार्रवाई की उसे कहीं से भी उचित नहीं ठहराया जा सकता.