scorecardresearch
 

पटना में चड्डी-बनियान गैंग का आतंक, दुकान से 2 लाख रुपये कैश चोरी कर हुए फरार

बिहार की राजधानी पटना में चड्डी-बनियान गिरोह का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है. इस गैंग के लोगों ने एक दुकान को निशाना बनाया. इस गिरोह के लोग चड्डी-बनियान में आए और दुकान से 2 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गए. ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

Advertisement
X
पटना में चड्डी बनियान गिरोह का आतंक
पटना में चड्डी बनियान गिरोह का आतंक

बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर से चड्डी बनियान गैंग सक्रिय हो गया है. इस गैंग के लोग चड्डी बनियान पहन कर दुकानों में चोरी करते हैं. ताजा मामला चांदनी मार्केट का है जहां इस गिरोह ने एक दुकान में चोरी की और मौके से फरार हो गया.

Advertisement

कोतवाली थाना क्षेत्र के चांदनी मार्केट में चड्डी बनियान गैंग ने देर रात एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में घुसकर काउंटर से 2 लाख रुपये की चोरी की है. हालांकि चोरी की ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

बता दें कि बीते साल भी पटना के राजा बाजार में एक कपड़े की दुकान में चड्डी बनियान गैंग ने दुकान के कैश काउंटर से लाखों रुपये उड़ा लिए थे. उस वक्त चड्डी बनियान गिरोह के सदस्य वेंटिलेटर के रास्ते दुकान में घुसे थे. 

इस मेगा मार्ट में गिरोह के लोगों ने न सिर्फ कैश की चोरी की थी बल्कि उन्हें जो कपड़े अच्छे लगे थे उसे भी चुरा लिया था. इसको लेकर चुन्नीलाल मेगा मार्ट के मैनेजर सुभाष अग्रवाल ने एयरपोर्ट थाने में चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. 

Advertisement

हालांकि काफी समय से इस गैंग ने पटना में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना छोड़ दिया था. अब एक बार फिर इस गैंग के सक्रिय होने से पटना पुलिस की परेशान बढ़ने लगी है.

बता दें कि इससे पहले मुंबई और भोपाल में भी चड्डी-बनियान गिरोह का आतंक सामने आ चुका है. मुंबई पुलिस ने ऐसे 3 चोरों को पकड़ा था जो बंद घरों में चड्डी बनियान पहनकर चोरी किया करते थे.
 

 

Advertisement
Advertisement