चमकी बुखार से हो रही मौतों पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद अजय निषाद का बेतुका बयान आया है. मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद ने कहा कि चमकी बुखार के लिए 4जी जिम्मेदार है. गांव, गर्मी, गरीबी और गंदगी को बीजेपी सांसद ने 4जी बताया और कहा कि अति पिछड़ा समाज के लोग इस बीमारी से ताल्लुक हैं. उनका रहन-सहन नीचे है. बच्चे बीमार हैं.
मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद ने कहा, 'यह मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में है. हर आदमी की अपनी व्यस्तता होती है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर गए, उसके लिए उन्हें आभार है. इस मामले में ठोस कदम उठाने की जरूरत है कि आने वाले समय में बीमारी पर कैसे काबू पाया जाए. बच्चे जो बीमारी की हालत में अस्पताल में आते हैं, उनकी और मरने वाले बच्चों की संख्या कैसे कम हो.'
Muzaffarpur MP: Patients coming in are very poor, most of them are from SC category & other backward classes. Their lifestyle belongs to a very low category. That needs to be raised. Parents take time to understand when their children fall sick, they need to be made aware. https://t.co/0VWMqNTd5E
— ANI (@ANI) June 18, 2019
बीजेपी सांसद अजय निषाद ने कहा, 'अभी तक बीमारी अज्ञात है. हर कोई अपनी राय दे रहा है. मेरा मानना है कि हमें 4जी पर ज्यादा काम करने की जरूरत है. पहले जी से गांव, दूसरे जी से गर्मी, तीसरे जी से गरीबी और चौथे जी से गंदगी. कहीं न कहीं इससे इस बीमारी का ताल्लुक है. जो भी इलाज के लिए मरीज आते हैं, वह गरीब तबके से होते हैं. ज्यादार अनुसूचित जाति के होते हैं. उनका रहन-सहन का स्तर बहुत नीचे है. उसको भी ऊपर उठाने की जरूरत है.'
JDU MP DC Yadav on state Health Min asking for cricket score in a meeting over AES: During India-Pak matches, there's nationalism in people's heart, they want India to win. They did everything seriously in the meeting & asked for score in b/w, opposition's allegations aren't true https://t.co/9huCeIVHAy
— ANI (@ANI) June 18, 2019
वहीं, जेडीयू सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि कई सालों से जब भी गर्मी का मौसम आता है, बच्चे बीमार पड़ जाते हैं और मौतों की संख्या बड़ी हो जाती है. बारिश शुरू होते ही यह बंद हो जाएगा.
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर का दौरा किया, जहां एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से अब तक 108 बच्चों की मौत हो चुकी है. जिला के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ नीतीश कुमार ने सरकारी श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) का दौरा किया, जहां उन्होंने अपना इलाज करा रहे बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री को विरोध प्रदर्शनों का भी सामना करना पड़ा.
Muzaffarpur: Locals hold protest outside Sri Krishna Medical College and Hospital as Bihar CM Nitish Kumar is present at the hospital; Death toll due to Acute Encephalitis Syndrome (AES) is 108. pic.twitter.com/dRZ1TfQ4o5
— ANI (@ANI) June 18, 2019
मुख्यमंत्री स्थिति का जायजा लेने के लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. कुल 108 मृतकों में से एसकेएमसीएच में 88 और निजी केजरीवाल अस्पताल में 19 बच्चों की मौत हुई है. दोनों अस्पतालों में एईएस के लक्षणों वाले गंभीर रूप से बीमार लगभग 100 बच्चों का इलाज चल रहा है. स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को एसकेएमसीएच का दौरा किया था.