scorecardresearch
 

फिर विवादों में चेतन भगत की 'हाफ गर्लफ्रेंड', कहानी चुराने का आरोप

बाजार में उपन्यास 'हाफ गर्लफ्रेंड ' क्या आई, मुसीबतों का पिटारा साथ लाई. पहले बिहारियों के सम्मान को लेकर बवाल मचा तो अब चेतन भगत पर सीधे-सीधे कहानी चोरी करने का आरोप लगा है. पटना में इंग्लिश की कोचिंग चलाने वाले प्रतिष्ठ‍ित शि‍क्षक डॉ. बीरबल झा का कहना है कि चेतन ने करीब तीन साल पहले ही लिखी उनकी एक किताब की कहानी को हूबहू अपनी 'हाफ गर्लफ्रेंड' बना लिया है.

Advertisement
X
'हाफ गर्लफ्रेंड' के लेखक चेतन भगत
'हाफ गर्लफ्रेंड' के लेखक चेतन भगत

बाजार में उपन्यास 'हाफ गर्लफ्रेंड ' क्या आई, मुसीबतों का पिटारा साथ लाई. पहले बिहारियों के सम्मान को लेकर बवाल मचा तो अब चेतन भगत पर सीधे-सीधे कहानी चोरी करने का आरोप लगा है. पटना में इंग्लिश की कोचिंग चलाने वाले प्रतिष्ठ‍ित शि‍क्षक डॉ. बीरबल झा का कहना है कि चेतन ने करीब तीन साल पहले ही लिखी उनकी एक किताब की कहानी को हूबहू अपनी 'हाफ गर्लफ्रेंड' बना लिया है. डॉ. झा जल्द ही इंजीनियर से मैनेजर और फिर बतौर लेखक जिंदगी की पटरी पर दौड़ रहे चेतन को कानूनी नोटिस भेजने वाले हैं.

Advertisement

अंग्रेजी संस्थान 'ब्रिटिश लिंग्वा' के डायरेक्टर बीरबल झा कहते हैं, 'चेतन की किताब का प्लॉट मेरी 2011 में आई किताब 'इंग्लिशिया बोली' से हूबहू मिलती है. इस साल जनवरी में चेतन भगत पटना स्थित इंस्टीट्यूट में आए थे. मैंने चेतन को अपनी लिखी कई किताबें गिफ्ट की थी, उनमें इंग्लिशिया बोली भी थी.'

अपनी किताब के बारे में बात करते हुए बीरबल कहते हैं, 'मेरे किताब में बिहार के एक ऐसे गरीब स्टूडेंट की कहानी है, जिसे इंग्लिश बोलने में परेशानी होती है. उसका नाम चंद्र प्रसाद है, जो टैलेंटेड है और बिहार के छोटे से शहर में रहता है. वह दिल्ली जाता है, लेकिन वहां इंग्लिश नहीं बोल पाने की वजह से कुछ परेशानियों का सामना करता है. कुछ दिनों बाद उसकी मुलाकात एक लड़की से होती है, जो फर्राटेदार इंग्लिश बोलती है. उपन्यास के अंत में लड़की को चंद्र प्रसाद से प्यार हो जाता है, लेकिन इसके लिए चंद्र को खुद को साबित करना होता है.'

Advertisement

डॉ. बीरबल का आरोप है कि चेतन भगत के नॉवेल में भी ऐसा ही प्लॉट है और यह महज एक इत्तेफाक नहीं हो सकता. वे जल्द ही चेतन भगत को कानूनी नोटिस भेजने की तैयारी कर रहे हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले भी डुमरांव के लोगों ने 'हाफ गर्लफ्रेंड' उपन्यास की प्रतियां जलाकर विरोध किया था. उनका कहना था कि चेतन ने अपनी किताब में उनके कस्बे को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी हैं. डुमरांव के शाही परिवार ने भी 'हाफ गर्लफ्रेंड' को लेकर चेतन भगत को एक कानूनी नोटिस भिजवाया है.

Advertisement
Advertisement