रक्षा बंधन के बाद से ही देशभर में पर्व-त्योहार और पूजा का माहौल बना हुआ है. दुर्गा पूजा, दीपावली बीत चुकी है और अब सूर्य की उपासना के पर्व छठ को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. बिहार, उत्तरप्रदेश, दिल्ली समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों में यह पर्व हर साल शुक्ल षष्ठी को बड़े धूम धाम से मनाया जाता है.
अपने घरों से दूर रह रहे लोग इस दौरान विभिन्न यातायात साधनों के साथ ही बहुतायत में ट्रेन की यात्रा के जरिए अपने अपने परिवार तक पहुंचने की कोशिश में लगे हैं.
यात्रा को सुगम बनाने के लिए भारतीय रेल ने कुछ ट्रेनों में जहां बोगियों की संख्या में इजाफा किया है वहीं कई स्पेशल ट्रेनें भी चला रही है.
भारतीय रेल ने छठ पूजा के लिए बिहार के विभिन्न इलाकों के लिए खास व्यवस्था की है. बिहार की राजधानी पटना के लिए 27 ट्रेनें चलाई जा रही हैं. सबसे अहम यह है कि इनमें अब भी बुकिंग हो रही है. इनमें से कुछ नाम आपकी जानकारी के लिए बता रहे हैं.
04462 NDLS PNBE SPL नई दिल्ली से पटना
09619 AII PNBE SPL: दिल्ली से पटना
02366 ANVT PNBE SPL: आनंद विहार से पटना
04440 ANVT PNBE SPL: आनंद विहार से पटना
मुजफ्फरपुर तक जाने वालों के लिए भी 10 स्पेशल ट्रेनें मौजूद हैं.
इसके अलावा दरभंगा के लिए आठ ट्रेनें, समस्तीपुर के लिए 14, भागलपुर के लिए चार, हाजीपुर के लिए 16, गया के लिए 12 ट्रेनें, धनबाद के लिए 10 ट्रेनें, हजारीबाग के लिए दो ट्रेनें समेत कुल 361 स्पेशल ट्रेनें देश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए चलाई जा रही हैं.