scorecardresearch
 

नालंदा: 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरे शिवम को जिंदा निकाला गया, 5 घंटे चला रेस्क्यू

बिहार के नालंदा स्थि कुल गांव में 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 3 साल के मासूम शिवम को जिंदा बाहर निकाल लिया गया है. कई घंटों के रेस्क्यू के बाद टीम को सफलता मिली है. इससे पहले लोगों ने बताया था कि बच्चा मां के पीछे-पीछे खेत की ओर जा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वो बोरवेल में गिर गया. ये बोरवेल 40 फीट गहरा है और इसमें से बच्चे के चीखने की आवाज आ रही थी. 

Advertisement
X
3 साल के शिवम को घंटों के रेस्क्यू के बाद बाहर निकाल लिया गया
3 साल के शिवम को घंटों के रेस्क्यू के बाद बाहर निकाल लिया गया

बिहार के नालंदा स्थि कुल गांव में 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 3 साल के मासूम शिवम को जिंदा बाहर निकाल लिया गया है. कई घंटों के रेस्क्यू के बाद टीम को सफलता मिली है. बाहर निकलते हुए मेडिकल टीम ने बच्चे का चेकअप किया. बिहार के नालंदा के एनडीआरएफ अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि बच्चा ठीक है और उसे बचा लिया गया है. उसे अस्पताल भेजा गया है. हमें उसे बचाने में लगभग 5 घंटे लग गए.

Advertisement

इससे पहले लोगों ने बताया था कि बच्चा मां के पीछे-पीछे खेत की ओर जा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वो बोरवेल में गिर गया. ये बोरवेल 40 फीट गहरा है और इसमें से बच्चे के चीखने की आवाज आ रही थी. 

बोरवेल में गिरा बच्चा

ये जानकारी आग की तरह आसपास के इलाके में फैल गई. मौके पर लोग जुटने लगे और सूचना पुलिस-प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम और अधिकारी मौके पर पहुंचे. तुरंत जेसीबी मंगवाकर रेस्क्यू शुरू किया गया. स्थिति को देखते हुए मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया था. रेस्क्यू टीम ने बोरवेल के अंदर बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचाई और कैमरे के जरिए निगरानी रखी थी.

फसलों की सिंचाई के लिए कराया जा रहा था बोरवेल

लोगों ने बताया कि गांव में सिंचाई के लिए बोरवेल कराया जा रहा था, जिसमें बच्चा गिर गया. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बच्चे की मां ने कहा कि वह खेत में काम कर रही थी, बच्चा वहां खेल रहा था. अचानक उसका पैर फिसल गया और बोरवेल में जा गिरा. अब रेस्क्यू के बाद पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली है. 

Advertisement

घटना की सूचना मिलने नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार भी पहुंचे थे. यहां उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया.

Advertisement
Advertisement