scorecardresearch
 

चार नाबालिगों ने दुकान से चोरी किए कुरकुरे और बिस्कुट, बच्चों को पोल से बांधकर पीटा

बेगूसराय में चार नाबालिग बच्चों की खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई की गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह चार स्थानीय बच्चों ने एक किराने की दुकान में घुसकर बिस्कुट व कुरकुरे की चोरी किए थे. इसी दौरान चारों को दुकानदार ने पकड़ लिया था.

Advertisement
X
चार बच्चों को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया
चार बच्चों को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया

बिहार के बेगूसराय से चार नाबालिग बच्चों की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बच्चों ने दुकान से कुरकुरे चोरी किए थे. बच्चों को न सिर्फ पीटा गया बल्कि उन्हें घंटों खंभे से बांधकर रखा गया. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

Advertisement

यह घटना 28 अक्टूबर को वीरपुर थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव में हुई. एसपी के आदेश पर आरोपी दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह चार स्थानीय बच्चों ने एक किराने की दुकान में घुसकर बिस्कुट व कुरकुरे की चोरी किए थे. इसी दौरान चारों को दुकानदार ने पकड़ लिया था. फिर उनकी पिटाई की गई और घंटों खंबे से बांधकर रखा गया.

चार बच्चों को खंभे से बांधकर जमकर पीटा

हैरान कर देने वाली बात यह रही कि इस दौरान दर्जनों लोगों की भीड़ तमाशाबीन बन सब कुछ देखती रही. किसी ने उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की. मौके पर मौजूद किसी ने घटना का वीडियो भी बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों छुड़वाया और थाने ले गई. पूछताछ के बाद उनके परिजनों के हवाले कर दिया. 

Advertisement

बच्चों की पिटाई के आरोप में दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज

इस मामले पर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जांच में पाया गया कि दुकानदार ने चार बच्चों को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था. जिसके बाद बच्चों की  पिटाई कर उन्हें खंबे से बांध दिया था. पुलिस ने बच्चों की माता-पिता से संपर्क किया और उसने लिखित शिकायत दर्ज कराने को कहा है. लेकिन अबतक कोई आवेदन नहीं मिला है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement