बिहार की राजधानी पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठचार्ज के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और सांसद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है.
चिराग पासवान ने छात्रों पर हुई लाठीचार्ज की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार हर बात का जवाब लाठी से दे रही है, हर व्यक्ति अपनी न्याय की गुहार लेकर नीतीश कुमार जी के पास जाता है और समाधान यात्रा करने वाले मुख्यमंत्री के पास बिना लाठी के कोई समाधान नहीं है.
उन्होंने शिक्षक अभ्यर्थियों के सड़क पर उतरे जाने का समर्थन करते हुए कहा कि छात्रों की मांग गलत नहीं है. चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी डोमिसाइल नीति क्यों नहीं लागू करते हैं, साल दर साल नए बहाने बनाए जा रहे हैं.
चिराग ने नियोजित शिक्षकों का जिक्र करते हुए कहा कि दूसरे प्रदेश के लोगों की बात अलग थी लेकिन आज ये सरकारी पद पर डोमिसाइल नीति हटा रहे हैं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अंदर देश का नेतृत्व करने की महत्वाकांक्षा जाग चुकी है, वो बिना किसी से राय लिए हुए रातोरात कानून बदल देते हैं.
वहीं चिराग पासवान ने केंद्रीय कैबिनेट में खुद को मंत्री बनाए जाने पर कहा कि यह जरूरी नहीं है कि वो मंत्री बनें, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. वहीं यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सांसद चिराग पासवान ने कहा कि जब तक यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार नहीं हो जाता है तब तक टिप्पणी करना उचित नहीं है.
बता दें कि सांसद चिराग पासवान शनिवार को बोरिंग रोड स्थित कार्यालय में मिलन समारोह में बोल रहे थे जहां कई लोगों ने लोजपा (रामविलास पासवान) की सदस्यता ग्रहण की.(इनपुट - शुभम लाल)