scorecardresearch
 

चिराग पासवान ने कहा- राम मंदिर, तीन तलाक मुद्दे से NDA को हो सकता है नुकसान

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) सरकार में सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के नेता चिराग पासवान ने राम मंदिर और तीन तलाक के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को चेताया है. उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे से भटकने और इन विवादित मुद्दों में उलझने से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है.

Advertisement
X
Chirag Paswan (Twitter Photo- @ichiragpaswan)
Chirag Paswan (Twitter Photo- @ichiragpaswan)

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) ने लोकसभा चुनावों से पहले उठाए जा रहे राम मंदिर निर्माण और तीन तलाक जैसे विवादित मुद्दों को नामंजूर कर दिया. साथ ही आशंका जताई कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) को विकास के मुद्दे से भटकने का नुकसान हो सकता है.

Lok Janshakti Party (LJP) के संसदीय दल के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शेखपुरा जिले में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह बड़ा बयान दिया है. आपको बता दें कि चिराग की लोकसभा सीट जमुई का एक हिस्सा शेखपुरा जिले में आता है. उन्होंने कहा, ‘एनडीए के लिए विकास ही चुनावी मुद्दा होना चाहिए. मुझे यकीन है कि इससे गठबंधन को बिहार की 40 सीटों में से 35 सीटें जीतने में मदद मिलेगी. मुझे उम्मीद है कि चुनाव विकास के मुद्दे पर ही लड़ा जाएगा और राम मंदिर व तीन तलाक जैसे मुद्दे किनारे रखे जाएंगे. इससे गठबंधन की संभावनाओं को नुकसान हो सकता है.’

Advertisement

केंद्रीय मंत्री और LJP के संस्थापक अध्यक्ष रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने पिछले महीने उस वक्त भी ऐसी टिप्पणियां की थी, जब भाजपा को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था. चिराग ने ये टिप्पणियां ऐसे समय में की हैं, जब तीन तलाक के मुद्दे पर संसद में हंगामा हो रहा है. वहीं, राज्य में भाजपा की एक अन्य सहयोगी JDU ने राज्यसभा में तीन तलाक संबंधी विधेयक पर वोटिंग की स्थिति में विधेयक के पक्ष में वोट डालने से इनकार कर दिया है. JDU ने लोकसभा में भी इस विधेयक पर वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया था.

Advertisement
Advertisement