scorecardresearch
 

पीएम मोदी से बोले चिराग पासवान- सर शुक्रिया... बना रहे आपका आशीर्वाद

चिराग पासवान ने पिता का अंतिम संस्कार करने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि आपने पापा की अंतिम यात्रा के लिए सभी व्यवस्था बिना मांगे की. आप का आशीर्वाद व स्नेह हमेशा बना रहे.

Advertisement
X
चिराग बोले शुक्रिया
चिराग बोले शुक्रिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चिराग ने पीएम मोदी के सहयोग के लिए जताया आभार
  • पिता की अंतिम यात्रा के लिए बिना मांगे मिली व्यवस्था
  • चिराग बोले, आशीर्वाद व स्नेह हमेशा बना रहे

दिवंगत नेता रामविलास पासवान शनिवार को पटना के दीघा घाट पर पंचतत्व में विलीन हो गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत कई लोगों की मौजूदगी में बेटे चिराग ने उन्हें मुखाग्नि दी. चिराग पासवान ने पिता का अंतिम संस्कार करने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि आपने पापा की अंतिम यात्रा के लिए सभी व्यवस्था बिना मांगे की. आप का आशीर्वाद व स्नेह हमेशा बना रहे.

Advertisement

चिराग पासवान ने ट्वीट कर पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ''आदरणीय प्रधानमंत्री द्वारा पापा की अंतिम यात्रा में किए गए सहयोग के लिए हृदय से आभार. सर आपने पापा की अंतिम यात्रा के लिए सभी व्यवस्था बिना मांगे की. बेटे के तौर पर मैं एक मुश्किल समय से गुजर रहा हूं. आप के साथ से हिम्मत और हौसला दोनो बढ़ा है. आप का आशीर्वाद व स्नेह हमेशा बना रहे.''

बता दें, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का गुरुवार रात निधन हो गया था. वो 74 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी. पासवान के निधन की सूचना के बाद सियासी गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है. जिसके बाद उनके दिल्ली स्थित आवास पर पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. पीएम मोदी चिराग की पीठ थपथपाते दिखे. उन्होंने चिराग के कंधे पर हाथ रखकर उनसे और उनकी मां से बात की. दोनों को सांत्वना दी. पीएम मोदी ने पासवान के निधन को निजी क्षति बताया था. 

Advertisement

इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'दुख को जाहिर करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. देश में ऐसी खाली जगह बनी है जो शायद कभी भी न भर पाए. राम विलास पासवान का निधन मेरे लिए निजी क्षति है. मैंने एक दोस्त, मूल्यवान सहयोगी और एक ऐसे शख्स को खो दिया जो हर गरीब से गरीब व्यक्ति को सम्मानजनक जीवन की तरफ बढ़ाने के लिए बेहद जुनूनी थे.'

राजनीतिक सफर

70 के दशक में लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के साथ अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले रामविलास पासवान 1969 में पहली बार अलौली सीट से विधानसभा चुनाव जीते थे. उन्होंने खुद को कभी अप्रासंगिक नहीं होने दिया. 1977 में पहली बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले पासवान 9 बार लोकसभा सांसद रहे.

साल 2000 में उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी का गठन किया था. रामविलास पासवान बिहार के एकलौते नेता थे, जिन्होंने देश के छह प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया. विश्वनाथ प्रताप सिंह, एचडी देवेगौड़ा, इंद्र कुमार गुजराल, अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी सरकार में पासवान मंत्री रहे. केंद्र में मंत्री रहते हुए उन्होंने कई ऐतिहासिक काम भी किए.


 

Advertisement
Advertisement