बिहार में शहर की सरकार यानी निकाय चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. बिहार में दो चरण में नगर निकाय चुनाव होंगे. शहर की सरकार चुनने के लिए मतदाता 18 और 28 दिसंबर को अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. वोटों की गिनती भी अलग-अलग दिन होगी.
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक सूबे के कुल 224 शहरी निकायों के लिए दो चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.
बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक पहले चरण में जिन शहरी निकायों में चुनाव होना है, वहां मतदान 18 दिसंबर को होगा. पहले चरण में जिन शहरी निकायों के लिए वोट डाले जाएंगे, उनके वोटों की गिनती 20 दिसंबर को होगी. पहले चरण की वोटिंग वाले शहरी निकायों के वोटों की गिनती के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान 28 दिसंबर को होगा. मतगणना के बाद चुनाव परिणाम का ऐलान 30 दिसंबर को किया जाएगा. निकाय चुनाव के लिए नई तारीखों के ऐलान के साथ ही सूबे में फिर से चुनावी बयार बहने लगी है. गौरतलब है कि बिहार निकाय चुनाव के लिए आयोग ने पहले भी चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया था लेकिन मामला कोर्ट पहुंच गया और चुनाव कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था.
बिहार निकाय चुनाव का कार्यक्रम अति पिछड़ा आयोग कमेटी के गठन पर पेंच फंसने के कारण स्थगित करना पड़ा था. तब पहले चरण की वोटिंग 10 और दूसरे चरण की वोटिंग 20 दिसंबर को होनी थी. मामला पटना हाईकोर्ट पहुंचा और चुनाव कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था. अब बिहार सरकार की ओर से गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. कमेटी की ओर से बिहार सरकार को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है.