scorecardresearch
 

दरभंगा में मुहर्रम से पहले मंदिर के सामने धार्मिक झंडा लगाने पर विवाद, दो समुदायों में झड़प

दरभंगा में मुहर्रम से पहले दो समुदायों में मामूली बात पर तनाव बढ़ गया. दरअसल मब्बी थाना क्षेत्र में एक मंदिर के आगे धार्मिक झंडा लगाए जाने से नाराज लोग दूसरे पक्ष से भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट और पत्थरबाजी शुरू हो गई. भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एसएसपी ने लोगों को खदेड़ कर हालात को नियंत्रित किया.

Advertisement
X
पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा
पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा

बिहार के दरभंगा में मुहर्रम से पहले एक मंदिर के सामने धार्मिक झंडा लगाए जाने के बाद बवाल मच गया. शहर के मब्बी थाना इलाके के शिवधारा चौक के पास मुहर्रम  को लेकर एक मंदिर के निकट धार्मिक झंडा लगाया गया था.

Advertisement

एक पक्ष मंदिर के निकट धार्मिक झंडा लगाने का विरोध कर रहा था, विरोध को देखते हुए तत्काल धार्मिक झंडा को वहां से उतार सड़क के दूसरी तरफ लगाने पर लोग अड़ गए. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले बहस हो गई और फिर लोग एक दूसरे पर हमलावर हो गए. 

मब्बी

दोनों पक्ष के सैकड़ों लोग एक दूसरे पर लाठी, डंडे, ईंट, पत्थर के अलावा खाली शीशे की बोतल से हमला करने लगे. घंटों तक पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. मामले की गंभीरता को देखकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा जिसके बाद हालात नियंत्रित हुए. इस दौरान मब्बी थाने के प्रभारी को भी ईंट लगी जिसमें वो घायल हो गए.

इस पूरी घटना में कई लोग जख्मी हैं जबकि दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. कुछ गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई और कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों को भी नहीं बख्शा गया.

Advertisement

मब्बी

मामले को बिगड़ता देखकर दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार भारी पुलिसफोर्स लेकर खुद मौके पर पहुंचे.  खुद हेलमेट पहनकर एसएसपी ने हाथों में डंडा लेकर दोनों पक्षों को खदेड़कर मामले को शांत कराया. तत्काल दोनों पक्ष अलग जरूर हो गए लेकिन दोनों पक्षों के अंदर एक दूसरे के प्रति गुस्सा अब भी है. इस घटना की पुष्टि  एसएसपी अवकाश कुमार ने भी की है. 

मब्बी

घटना को लेकर एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया की धार्मिक झंडे को लगाने के कारण विवाद भड़का था जिसके बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए. फिलहाल स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. तत्काल दोनों पक्ष को अलग कर दिया गया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.


 

Advertisement
Advertisement