बिहार के सीवान जिले में सोमवार सुबह एक रोड एक्सीडेंट में पांच छात्रों की मौत हो गई. छात्रों की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने हिंसक विरोध प्रदर्शन किया.
इस एक्सीडेंट में सात छात्र भी घायल हो गए. सभी छात्र अपनी कोचिंग क्लास के लिए ऑटो रिक्शा से सीवान जा रहे थे, तभी सीवान में टिरभेरिया गांव के पास एक कार ने इस ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी. जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रों की मौत से गुस्से में आए हजारों लोगों ने सड़कें जाम कर दी. इन्होंने सिवान सदर अस्पताल में तोड़फोड़ कर आधा दर्जन वाहनों में आग लगा दी, जिनमें छह एंबुलेंस भी शामिल थी.
जब पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला भी किया और उन पर पत्थर फेंके. पुलिस के मुताबिक, 'इन प्रदर्शनकारियों में अधिकतर युवा थे, जो हिंसक हो गए. जब इन्हें पता चला कि अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों के इलाज के लिए डॉक्टर्स मौजूद नहीं हैं और बातकी स्टाफ घायलों के इलाज में रुचि नहीं ले रहे हैं. इन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ की और अस्पताल परिसर में खड़े वाहनों में आग लगा दी.'
- इनपुट IANS