scorecardresearch
 

गंदे शहरों में पटना का नाम टॉप पर, तेजस्वी बोले- मुख्यमंत्री नीतीश को कोटि-कोटि बधाई

तेजस्वी यादव ने ट्वीट में लिखा कि देश में पटना को गंदगी में नंबर-1 स्थान मिलने पर 15 वर्षों के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को कोटि-कोटि बधाई. चलिए 15 वर्षों में कहीं तो नंबर-1 स्थान प्राप्त किया.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

Advertisement

  • तेजस्वी बोले- 15 वर्षों में कहीं तो स्थान मिला
  • स्वच्छता सर्वे में पटना को मिला 47वां स्थान

स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना का नाम गंदे शहरों में शामिल होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने एक ट्वीट में कहा कि पटना को कहीं तो नंबर वन स्थान मिला.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट में लिखा कि देश में पटना को गंदगी में नंबर-1 स्थान मिलने पर 15 वर्षों के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को कोटि-कोटि बधाई. चलिए 15 वर्षों में कहीं तो नंबर-1 स्थान प्राप्त किया.

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने गुरुवार को स्वच्छता सर्वे की रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट में लगातार चौथे साल इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर का सम्मान मिला है. दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर पर नवी मुंबई है.

Advertisement

एक तरफ साफ शहर में इंदौर का नाम है तो दूसरी ओर गंदे शहरों में शीर्ष पर पटना है. उसे रैंकिंग में 47वें नंबर पर स्थान मिला है. केंद्र सरकार की ओर से चलाए गए स्वच्छता सिटी सर्वे में पटना का स्कोर 1552.11 है. पूर्वी दिल्ली भी पटना से थोड़ा ऊपर है और उसका स्कोर 1962.31 है. सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का स्कोर 5647.56 है. यह सर्वे 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में किया गया है और इसमें 47 शहर शामिल किए गए हैं. इस रैंकिंग में पटना का नाम सबसे नीचे है.

रैकिंग जारी होते ही तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा और तंज कसते हुए गंदगी में नंबर वन बताया. बता दें, तेजस्वी यादव पिछले कई महीने से नीतीश सरकार के खिलाफ हमलावर हैं और कई अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेर रहे हैं. बिहार में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और इलाज की कमी को लेकर उन्होंने सरकार को कई बार आड़े हाथों लिया है.

Advertisement
Advertisement