स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना का नाम गंदे शहरों में शामिल होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने एक ट्वीट में कहा कि पटना को कहीं तो नंबर वन स्थान मिला.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट में लिखा कि देश में पटना को गंदगी में नंबर-1 स्थान मिलने पर 15 वर्षों के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को कोटि-कोटि बधाई. चलिए 15 वर्षों में कहीं तो नंबर-1 स्थान प्राप्त किया.
देश में पटना को गंदगी में नंबर-1 स्थान मिलने पर 15 वर्षों के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को कोटि-कोटि बधाई।
चलिए 15 वर्षों में कहीं तो नंबर-1 स्थान प्राप्त किया।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 21, 2020
केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने गुरुवार को स्वच्छता सर्वे की रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट में लगातार चौथे साल इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर का सम्मान मिला है. दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर पर नवी मुंबई है.
एक तरफ साफ शहर में इंदौर का नाम है तो दूसरी ओर गंदे शहरों में शीर्ष पर पटना है. उसे रैंकिंग में 47वें नंबर पर स्थान मिला है. केंद्र सरकार की ओर से चलाए गए स्वच्छता सिटी सर्वे में पटना का स्कोर 1552.11 है. पूर्वी दिल्ली भी पटना से थोड़ा ऊपर है और उसका स्कोर 1962.31 है. सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का स्कोर 5647.56 है. यह सर्वे 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में किया गया है और इसमें 47 शहर शामिल किए गए हैं. इस रैंकिंग में पटना का नाम सबसे नीचे है.
रैकिंग जारी होते ही तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा और तंज कसते हुए गंदगी में नंबर वन बताया. बता दें, तेजस्वी यादव पिछले कई महीने से नीतीश सरकार के खिलाफ हमलावर हैं और कई अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेर रहे हैं. बिहार में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और इलाज की कमी को लेकर उन्होंने सरकार को कई बार आड़े हाथों लिया है.